लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राजवीर को दोहरी सफलता
बालक अंडर-16 आयु वर्ग की 100 मी. व 200 मी.दौड़ में हासिल किया पहला स्थान
लखनऊ। राजवीर गुप्ता व रिंकी पाल ने लखनऊ जिला (अंडर-14 व अंडर-16) बालक व बालिका जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-16 आयु वर्ग की 100 मी.दौड़ में अव्वल रहते हुए बालक व बालिका वर्ग में फर्राटा चैंपियन बने।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में अंडर-14 आयु वर्ग की बालक व बालिका 100 मी.दौड़ में ऋषि मिश्रा व यशस्वी दुबे विजेता बने।
अंडर-16 आयु वर्ग में बालक 100 मीटर दौड़ में राजवीर गुप्ता को पहला, रोहित वमा को दूसरा एवं बालिका 100 मीटर दौड़ में रिंकी पाल को पहला व मारिया परवीन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। राजवीर ने इसी के साथ 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयु वर्ग की बालक 100 मीटर दौड़ में ऋषि मिश्रा को पहला, विश्वजीत को दूसरा एवं बालिका 100 मीटर दौड़ में यशस्वी दुबे को पहला व गुरप्रीत को दूसरा स्थान मिला।
स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैंः-
बालक अंडर-16 आयु वर्गः
100 मीटर दौड़ः-प्रथमःराजवीर गुप्ता, द्वितीयःरोहित वर्मा, तृतीयः आयुष चतुर्वेदी, 200 मीटर दौड़ः-प्रथमःराजवीर गुप्ता, द्वितीयः अभिषेेक कुमार, तृतीयः रोहित वर्मा, 400 मीटर दौड़ः-प्रथमःराहुल कुमार, द्वितीयःसर्वेश मौर्या, तृतीयःविशाल कुमार, 1000 मीटर दौड़ः-प्रथमःसोनू सिंह, द्वितीयःराज सिंह, तृतीयः नवीन, चक्का पफेंकः-प्रथमःअनुज रावत, द्वितीयःगणेश पाण्डेय, तृतीयःआयुष अवस्थी, लम्बी कूदः-प्रथमःरोहित वर्मा, द्वितीयः हैदर, तृतीयः अजय तिवारी, गोला फेंकः-प्रथमः श्रीकांत, द्वितीयःरितेश कुमार, तृतीयःगणेश पाण्डेय
बालिका अंडर-16 आयु वर्गः
100 मीटर दौड़ः-प्रथमःरिंकी पाल, द्वितीयः मारिया परवीन, तृतीयः पूर्वी रस्तोगी, 200 मीटर दौड़ः-प्रथमः मारिया परवीन, द्वितीयःप्रियंका मिश्रा, तृतीयः मधु, 400 मीटर दौड़ः-प्रथमः शिवांगी, द्वितीयःसुधा यादव, तृतीयः आरती, चक्का फेंकः-प्रथमः मानसी, द्वितीयःशुभांशी, तृतीयःरितु भारती, लम्बी कूदः-प्रथमः पूर्वी रस्तोगी, द्वितीयःरिंकी पाल, तृतीयः प्रगति वर्मा, गोला फंेंकः-प्रथमःशुभांशी, द्वितीयःरितु भारती, 1000 मीटर दौड़ः-प्रथमःपूजा पटेल, द्वितीयःमोनिका उपाध्याय, तृतीयः प्रियांका,
बालक अंडर-14 आयु वर्गः
100 मीटर दौड़ः-प्रथमःऋषि मिश्रा, द्वितीयःविश्वजीत, तृतीयः अभिषेक राज, लम्बी कूदः-प्रथमः नीरज यादव, द्वितीयःसेतु मिश्रा, तृतीयः रोहित कुमार यादव, गोला फेंकः-प्रथमःअली हैदर, द्वितीयःआर्यन सिंह, तृतीयः गौरव राणा, 600 मीटर दौडः-प्रथमःगौरव यादव, द्वितीयःउमैर खान, तृतीयःविकास पटेल
बालिका अंडर-14 आयु वर्गः
100 मीटर दौडः-प्रथमःयशस्वी दुबे, द्वितीयः गुरप्रीत, तृतीयः विशिस्ता, लम्बी कूदः-प्रथमःरिशिका, द्वितीयःयशस्वी दुबे, 600 मीटर दौड़ः-प्रथमःशिवानी यादव, द्वितीयःप्रिया मिश्रा, तृतीयः यशस्वी दुबे, गोला फेंकः-प्रथमःजुनेरा, द्वितीयः अंशिका,