अलग राज्य में अलग-अलग पार्टियों से गठबंधन करेगी कांग्रेस: चिदंबरम
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के बीच गठबंधन का फॉर्मूला क्या होगा? यह बड़ा सवाल बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि उनकी पार्टी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियों से गठबंधन करेगी. मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे चिदंबरम ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि राज्यवार गठबंधन होगा और अगर गठबंधन की सभी राज्यों में जीत होती है तो यह महागठबंधन की जीत होगी. हमें विश्वास है कि सभी राज्यों में गठबंधन होगा.''
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटी है. हालांकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी ने किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया है. तेलंगाना में कांग्रेस ने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से गठबंधन किया है. विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद कई बार हो चुकी है.