बाबर ने विराट को पीछे छोड़ा
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा है। आजम ने अपनी 26वीं पारी में 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने कोहली से एक पारी कम खेलकर ये कारनाम किया। विराट ने 27वीं पारी में 1000 रन पूरे किए थे। बाबर का यह रिकॉर्ड दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बना।
वर्तमान में टी-20 मैचों में कोहली के 2102 रन हैं। उनका स्ट्राइक रेट 136.22 और औसत 48.88 है। दूसरी ओर, आजम ने 124.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 54.26 के औसत से इस प्रारूप में 1031 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है।
तीसरे टी-20 मैच में बाबर ने न्यूजीलैंज के खिलाफ 58 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। 48 रन होते ही उन्होंने अपने 1000 रन पूरे कर लिए थे। उनकी इस पारी ने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दिया। इस पारी के लिए बाबर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम नंबर 1 स्थान पर काबिज हैं और उनके 844 अंक हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच हैं। विराट कोहली वनडे और टेस्ट दोनों में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 3 टी-20 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।