भाजपा को हराने के लिए चंद्रबाबू नायडू ने राहुल से की मुलाक़ात
नई दिल्ली: टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच मुलाकात में आने वाले चुनावों की रूप रेखा तय हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि टीडीपी और कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य सांप्रदायिक ताकतों को हराना है और इसके लिए कांग्रेस और टीडीपी का एक होना जरूरी था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी और चंद्रबाबू नायडू ने करीब करीब सभी सवालों का जवाब देते नजर आए। लेकिन राम मंदिर के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जवाब देने से बचते नजर आए।
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए अखिल भारतीय गठबंधन बनाने के अपने प्रयास के तहत बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला से भी भेंट की थी। मानसून सत्र के दौरान टीडीपी ने अपने घोर विरोधी वाईएसआर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन दिया था। गौरतलब है कि तेलंगाना में दिसबंर 2019 में चुनाव होने वाले हैं।