लोकसभा संग्राम 13– भव्य राम मन्दिर की हक़ीक़त RSS व भाजपा का सिर्फ़ ढोंग-स्वाँग है
लखनऊ से तौसीफ़ क़ुरैशी
राज्य मुख्यालय लखनऊ।अयोध्या में जहाँ बाबरी मस्जिद थी उसी जगह भव्य राम मन्दिर बनाने को लेकर नागपुरियां आईडियोलोजी ने देशभर के लोगों में इस तरह की भावना पैदा कर दी कि अगर अयोध्या में राम मन्दिर नही बना तो यह माना जाएगा कि इस देश में हिन्दू होने का कोई महत्व नही है देश के युवाओं से लेकर कुछ बुज़ुर्गों भी इस काम को अंजाम तक पहुँचाने का जज़्बा रखते है न देश के विकास की चिन्ता है न किसी और की, सब बस यही करने में लगे है | नागपुरियां आईडियोलोजी जबसे इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच गई थी उसी टाइम से वह इस मुद्दे को अंजाम तक पहुँचाने में नाकाम रही है | राम मन्दिर वही बनाएँगे पर तारीख़ नही बताएँगे बल्कि अगर यह कहा जाए कि वह इस मुद्दे को अंजाम तक नही पहुँचाना चाहती है वरना अब तक सब कुछ फ़ाइनल हो जाता पर नही वह तो इसी मुद्दे के हवाई जहाज़ से सियासी सफ़र करना चाहती है न कि राम मन्दिर बनवाने की योजना पर काम करती है वह तो सिर्फ़ इस मामले को गर्म रखना चाहती है जब वह यह समझती है कि अब यह मामला हमारे गले की फाँस बन गया है तो वह अपनी आईडियोलोजी के कुछ लोगों को लगा देती है कि उल्टे सीधे बयान देकर जनता की भावनाओं को आहत करो और वह लग जाते है इस काम में।सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर विवादित जगह के विवाद पर प्रतिदिन सुनवाई करने को लेकर दिए अपने फ़ैसले में कहा कि इस मामले की सुनवाई आगामी 19 जनवरी 2019 से होगी उसके बाद ज़हरीली आईडियोलोजी के कभी कर्णधार रहे अब उसी आईडियोलोजी ने बर्फ़ लगा रखे विनय कटियार सहित लोगों ने इस पर कहा कि कांग्रेस नही चाहती कि इस मामले पर सुनवाई हो ऐसी टिप्पणियों के बाद सही दिशा व दशा रखने वाले लोगों को उनकी सोच पर रोना आता है कि सबकुछ तुम्हारे हाथ में और आप कहते है कि कांग्रेस ये नही होने दे रही वो नही होने दे रही वह सवाल करते है कि जब सबकुछ कांग्रेस ही करती है सरकार में न होने के बाद भी तो फिर आपको सत्ता देने का क्या फ़ायदा है मोदी की भाजपा के लखनऊ कार्यालय में मोदी सरकार बनने के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की प्रेस वार्ता थी जिसमें मैं भी शामिल था प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस काम नही करने दे रही है इस पर मेने सवाल किया कि जनता इससे ज़्यादा आपकी मदद नही कर सकती आपको पूर्णबहुमत 282 सीटों वाली सरकार दी और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को 44 सीटों पर पहुँचा दिया फिर भी आप कह रहे है कि कांग्रेस काम नही करने दे रही आपको शर्म आनी चाहिए इस पर मंत्री का जवाब था कि आपका सवाल बिलकुल सही है मैं अब कभी यह बात नही कहूँगा।यह हाल है तर्क हीन नागपुरियां आईडियोलोजी का सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद भी यही संदेश देने में लगी है कि किसी तरह राम मन्दिर न बनने का दोष कांग्रेस पर डाल दिया जाए लेकिन यह नागपुरियां आईडियोलोजी की सबसे बड़ी ग़लत फेमी है कि सब कुछ ताक़त आपको देने के बाद भी कांग्रेस पर दोष डाल दिया जाएगा जनता सब समझ रही है कि आप कितने डरफोक व दिशाहीन हो यह बात अब किसी से छिपी नही रही है।राम मन्दिर नही बनवा पाने वाली मोदी की भाजपा सरकार अर्थहीन साबित हुई देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सहारे राम मन्दिर के निर्माण की आस जगाने का दिखावा कर रही मोदी की भाजपा व नागपुरियां आईडियोलोजी अदालत के साफ रवैये से स्पस्ट हो गया है कि मोदी की भाजपा के रहते अयोध्या में भव्य-राममन्दिर की हक़ीक़त सिर्फ़ ढोंग-स्वाँग रहेगा।सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उसका कन्धे को लेकर की जा रही क़दमताल बेमानी निकली है अब इस साफ़गोई से जनता को भी समझमें आ गया है कि यह सोच जनता को लड़ाना जानती है बस और कुछ नही इस मुद्दे पर जनता के द्वारा दिया गया समर्थन निर्थक ही रहा सत्ता का आनन्द ले चुकी RSS की नागपुरियां आईडियोलोजी व मोदी की भाजपा भी सत्ता की मलाई खाने तक ही महदूद रह गई जिन्होंने यह सोचकर सत्ता की मज़बूत चाबी उन्हें दी थी वह अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है उनके मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे है कि क्या सोच के मोदी की भाजपा को वोट दिया था और क्या परिणाम मिला है किसी भी वायदे को जो उन्होंने 2014 के चुनाव से पूर्व किया था पूरा नही किया है देश में काफ़ी दिनों से बहुमत वाली सरकार नही बनी थी नेतागंण यह बहाना बनाते थे कि सहयोगी दलों ने काम नही करने दिया किसी हद तक वह सही भी थे लेकिन मोदी की भाजपा यह बहाना भी नही बना पाएगी बल्कि मोदी की भाजपा को देश की जनता ने इतना बड़ा बहुत दिया था जो पिछले तीन दशकों से किसी दल को नही दिया था फिर भी चुनाव पूर्व किए वायदे नही निभा पाना इस सरकार के फ़ेल होने की दलील है सिर्फ़ बातों से पेट नही भरता और मोदी की भाजपा व नागपुरियां के ठेकेदार कोई ख़ास काम नही कर पायी है जिसका हिसाब उसे अभी फिलहाल पाँच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में जनता को देना होगा और उसके बाद 2019 में होने वाले आमचुनावों में भी देना होगा लोकसभा संग्राम 2019 में कई राज्य है जो मोदी की भाजपा को सबक़ सिखाने के लिए तैयारी कर रहे है जहाँ से मोदी के नाम पर पूरी-पूरी सीटें मोदी की भाजपा जीतके आई थी लेकिन अब वहाँ पूर्व की भाँति हालात नही है उसकी वजह मोदी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नही उतरना है आगे जब चुनाव आएँगे तब साफ हो जाएगा।