एयरफोर्स को मिला पहला स्वदेशी सुखोई-30 MKI एयरक्राफ्ट
नासिक: वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई -30 एमकेआई (Su-30 MKI) की ओवरहालिंग अब भारत में ही शुरू हो गई है। इसी के तहत पूरी तरह से स्वदेश में पुनर्निर्मित Su-30 MKI लड़ाकू विमान शुक्रवार को नासिक स्थित वायुसेना के ओझर बेस रिपेयर डिपो में इडियन एयर फोर्स (आईएएफ) को सौंप दिया है। इंडियन एयर फोर्स ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताया है।
11 बीआरडी इंडियन एयर फोर्स का एकमात्र लड़ाकू विमान मरम्मत डिपो है। इसमें और एमआईजी -29 और सुखोई 30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमानों की मरम्मत और ओवरहालिंग करता है। यह 29 अप्रैल 1974 को स्थापित किया गया था और इसके बाद एक जनवरी 1975 को 11 बेस रिपेयर डिपो (बीआरडी) के नाम से बदल दिया गया था।