‘‘संगीत नाटक अकादमी’’ में तारे उतरे ज़मीं पर
लिटिल मिलेनियम स्कूल के नन्हे मुन्नों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
लखनऊ: लिटिल मिलेनियम की अलीगंज शाखा के ‘‘संगीत नाटक अकादमी’’ के प्रेक्षागृह में आयोजित 10वे वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने आज अपनी प्रतिभा का ऐसा नज़ारा पेश किया जैसे तारे ज़मीं पर उतर आये हों | उनकी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देख कर मुख्य अतिथि CEO लिटिल मिलेनियम एजुकेशन प्रा0 लि0 का स्वागत लिटिल मिलेनियम अलीगंज शाखा रमन बजाज ने कहा ‘‘बच्चों का परफारमेन्स देखकर मेरा मन प्रसन्न हो गया और इसे देखकर मुझे यकीन है कि लिटिल मिलेनियम अलीगंज की टीम और यहाँ पढ़ने वाले बच्चों के पेरेन्ट्स ने इन बच्चों के साथ काफी मेहनत की है और मैं इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।’’
श्रीमती मल्लिका चेतवानी, प्रिंसिपल, लिटिल मिलेनियम अलीगंज शाखा ने पेरेन्ट्स से कहा ‘‘आजकल के बच्चों को मोबाइल फोन, इन्टरनेट और टेलीविजन से दूर रखें, बच्चों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है तो सिर्फ आपका क्वालिटी टाईम।’’
डाॅ0 तुषार चेतवानी, डायरेक्टर, लिटिल मिलेनियम, अलीगंज शाखा ने कहा ‘‘अगर हमें अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य चाहिए तो हमें एक ज्तपंदहसम को पूरा करना होगा जिसके पहले छोर पर बच्चा है, दूसरे छोर पर स्कूल है और तीसरे छोर पर पेरेन्ट्स हैं। इन तीनों के बीच में अगर सही तालमेल रहा तो बच्चे का भविष्य उज्जवल ही होगा।’’
लिटिल मिलेनियम के दसवें वार्षिकोत्सव में 200 बच्चों ने भाग लिया , कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से हुई। बच्चों ने कई गानों पर डान्स भी किया और तरह-तरह के नए प्रोफेशन जो आने वाले कुछ वर्षों में होंगे उनसे हमें रूबरू भी करवाया।
‘‘वार्षिकोत्सव में लिटिल मिलेनियम ने अपना YouTube Channel भी लान्च किया। लखनऊ ने अभी तक किसी भी प्री-स्कूल का YouTube Channel नहीं हैं। इस चैनल में हर महीने बच्चे की स्कूल की एक्टिविटीज़ का Video Upload किया जाएगा।’’
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि रमन बजाज और प्रिंसिपल श्रीमती एम0 चेतवानी ने मोमेन्टो प्रदान करके किया।