CBI रिश्वत कांड: अधिकारियों पर गिरी गाज, लगी तबादलों की झड़ी
नई दिल्ली: देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई में इस समय भूचाल आया हुआ है| रिश्वतकांड के बाद अधिकारियों के तबादले की झड़ी लग गयी है | सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामला जांच कर रहे अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। सीबीआई डीआईजी मनीश कुमार सिन्हा, डीआईजी तरुण गाबा, डीआईजी जसबीर सिंह, डीआईजी अनिश प्रसाद, डीआईजी केआर चौरासिया, एचओबी राम गोपाल और एसपी सतीश डागर का ट्रांसफर कर दिया गया है।
ये सभी अधिकारी राकेश अस्थाना के खिलाफ मामला जांच कर रहे थे। इसके अलावा राकेश अस्थाना के खिलाफ केस की जांच कर रहे सीबीआई के डिप्टी एसपी एके बस्सी और अतिरिक्त एसपी एसएस गुम को क्रमशः डिप्टी एसपी सीबीआई, एसीबी पोर्ट ब्लेयर तथा सीबीआई, एसीबी जबलपुर में ट्रांसफर कर दिया गया है। राकेश अस्थाना के खिलाफ केस की जांच कर रही टीम के सदस्यों जेडी (पी) अरुण कुमार शर्मा, ए. साई मनोहर, एचओज़ेड वी. मुरुगेसन तथा डीआईजी अमित कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है।
बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले फंसे सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया गया है।