यूपी: एमआरपी बिगाड़ कर अधिक दामों पर बेंचा जा रहा है अमूल दूध
लखनऊ। शहर में खुलेआम बिना किसी डर और भय के नामी ब्राण्ड के दूध के पैकेट को वास्तविक मूल्य से अधिक दामों पर बेंचा जा रहा है। यह मामला तब सामने आया कि जब शहर के गणेशगंज स्थित एक दुकान से नामी दूध के ब्राण्ड अमूल का गोल्ड दूध का आधा लीटर पैकेट तीस रूपये में बेंचा गया। जबकि कम्पनी इसे खुले बाजार में 26 रूपये में बेंच रही है। बताया जा रहा है कि आज शरदपूर्णिमा होने की वजह से दूध की मांग बढ़ने पर गणेशगंज स्थित दुकानदार ने एमआरपी पर अंकित वास्तविक मूल्य को बिगाड़ दिया और अमूल दूध को लेने वालों को गोल्ड के आधा लीटर का पैक 26 रूपये के बजाये तीस रूपये में बेंचा। वहीं मजबूरी में उपभोक्ताओं ने समय की कमी के कारण अधिक दामों पर दूध खरीदना पड़ा। जानकारी के मुताबिक अधिक दाम पर दूध खरीदने वाले उपभोक्ता का कहना था कि हमारे समाज के लोग त्योहार के मौके पर मजबूरी का फायदा उठाकर लूटने की कोशिश करते है जो कि बहुत ही गलत है, उसने आशंका जतायी कि नामी ब्राण्ड के इस दूध की खपत कम और मांग ज्यादा होने पर अक्सर अधिक मूल्य पर दूध बेंचा जाता हो।