बाज़ार में आयी हुंडई की नई सेंट्रो
नई दिल्ली: हुंडई की नई सेंट्रो कार लॉन्च हो गई है। नई सेंट्रो पर 3 साल और 1 लाख किलोमीटर की वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिसटेंस मिलेगा। ये कार 7 कलर्स में मिलेगी। इंटिरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। अंदर की सीटों पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें अंदर ज्यादा जगह दी गई है। लेग बूट कैपिसिटी 235 लीटर है।
नई सेंट्रो का पेट्रोल मॉडल 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। सीएनजी मॉडल 30.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा 17.64 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ऑडियो कंट्रोल के रिमोट भी मिलेगा।
इसके अलावा इसमें रिवर्स कैमरा, स्टियरिंग में ऑडियो कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं। नई कार में एंटी लॉक ब्रेक्स और स्टैंडर्ड ड्राइवर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। टॉप मॉडल में डुअल एयरबैग्स हैं।
इसमें 4 सिलिंडर का इंजन 69पीएस का पावर 99एनएस का टार्क वाला है। इसके अलावा इसमें फैक्ट्री फिटेड सीनएजी का विकल्प भी है। गाड़ी में 5 स्पीड के मैन्युअल और एमटी गियर का विकल्प है। यहां देखिए कार की लॉन्चिंग का लाइव इवेंट।
जानकारों के मुताबिक इस कार की कीमत 3 लाख रुपए से 5.5 लाख रुपए की बीच हो सकती है। सेंट्रो के सीएनजीए मॉडल की कीमत ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा पहले 50 हजार ग्राहकों को ये कार विशेष कीमत पर मिलेगी। नई सेंट्रो टाटा टियागो और मारुति सेलिरियो को टक्कर देगी। कार की सही कीमत का खुलासा थोड़ी देर में हो जाएगा।
इस कार को पहली बार 9 अक्टूबर को दिखाकर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। कंपनी पहले 50 हजार ग्राहकों को ऑनलाइन 11,100 रुपए में बुकिंग का विकल्प दे रही है। कंपनी के मुताबिक अब तक 23500 कार की बुकिंग हो चुकी है।
हुंडई इस कार के जरिए कॉम्पैक्ट मिड सेगमेंट को टारगेट करेगी। नई सेंट्रो बिल्कुल ही नए के1 प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। इस कार को भारत में ही बनाया गया है। कार को इंटरनेशनल मार्केट में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।