हर घर में छिपा है एक मास्टर शेफ़: दयाशंकर सिंह
मास्टर शेफ़ आॅफ लखनऊ’ का पहला आॅडीशन राउंड संपन्न
लखनऊ: फेम इंडिया द्वारा आयोजित ‘मास्टर शेफ़ आॅफ लखनऊ’ का पहला आॅडीशन राउंड संपन हुआ। मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ प्रोग्राम सिटी स्कूल आॅफ डांस एण्ड म्यूजिक की दिव्या शुक्ला, इरादा वेलफेयर फाउंडेशन की ममता सिंह, रिद्म डांस फैक्ट्री के सागर शान और आधुनिक दौर के उप संपादक मुकेश मिश्रा ने सम्मिलित रूप से एक साथ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी उपाध्यक्ष श्री दयाशंकर सिंह, माॅडल व अदाकारा प्रियंका गुप्ता, समाज सेविका सीमा मिश्रा के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल होंगे।
आॅडिशन का आरंभ मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह, बीजेपी उपाध्यक्ष समेत संतोष श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता, रोहित सिंह चैहान ने फीता काट कर किया। जिसके बाद दया शंकर सिंह ने प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा ‘हर घर में खाना बनाने का हुनर छुपा है और उन्हें मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ जैसे प्रोग्राम से अपना हुनर दिखाने का सुनहरा मौका मिला है। एक्टर माॅडल प्रियंका गुप्ता ने कहा कि यह लखनऊ शहर की पहली ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें ,खाना बनाने के शौकीन सभी लोग हिस्सा ले रहे हैं। बच्चे, महिला, पुरूष किसी भी उम्र के लोग अपना हुनर यहां दिखा कर मास्टर शेफ़ आॅफ लखनऊ बन सकते हैं। समाजसेवी रोहित सिंह चौहान ने भी प्रोग्राम की तारीफ की।
रिद्म डांस फैक्ट्री हजरतगंज में संपंन हुए मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ में तकरीबन 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी प्रतिभागी अपने घर से एक डिश बनाकर लाए थे जिसको प्रतियोगिता में उपस्थिति जज पैनल के हरदयाल मौर्या- राॅयल कैफे, कमल देव- प्लेमैैक्स होटल, हरमीत सिंह-फूड कंसलटेंट ने स्वाद और प्रस्तुति के आधार पर सभी प्रतिभागियों को आंका जिसके आधार पर पांच प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के पहले राउंड में विनर बनें। इस प्रतियोगिता में प्रथम विनर प्रतिमा टण्डन बनी, द्वितीय पोजीशन पर नसरीन खान रहीं तृतीय पर स्थान पर वीरेन्द्र कौर रहीं, चौथे पर लवीना चेलानी और पांचवी पोजीशन पर सोनिया लारी विजेता बनीं। सभी पांचों विनर को फाइनल के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।