लखनऊ में ओला मोबाइल ऐप से बुक करें आॅटो-रिक्शाॅ
लखनऊ। परिवहन के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऐप ओला ने आज लखनऊ में अपने प्लेटफाॅर्म पर आॅटो-रिक्शा के लाॅन्च की घोषणा की है। लखनऊ के साथ ओला की आॅटो सेवा अब उत्तर प्रदेश के 8 शहरों और देश के 71 शहरों में उपलब्ध होगी। ओला सर्वश्रेष्ठ प्रोद्यौगिकी का इस्तेमाल करते हुए बड़ी संख्या में लखनऊ जैसे शहरों और नगरों में परिवहन सेवाओं में सुधार लाने हेतू प्रयासरत है। ओला अब तक देश में आॅटो-रिक्शाॅ का सबसे बड़ा एग्रीगेटर है। दिल्ली के बाद उत्तरी एवं केन्द्रीय भारत के दूसरा सबसे बड़े शहर लखनऊ को शहरी मंत्रालय के ‘100 स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत 98 स्मार्ट शहरों की सूची में चुना गया है। ऐसे में ओला आॅटो की तरह का स्मार्ट परिवहन समाधान शहर में स्थानीय यात्रा को सुविधाजनक और आसान बनाएगा। लखनऊ में ओला आॅटो मात्र 4 रु प्रति किलोमीटर के किराए पर उपलब्ध हैं जिसके साथ 25 रु बेस फेयर और 1 रु प्रति मिनट किराया लागू होगा। रात के समय किराया सामान्य किराए का 1.25 गुना होगा।
लखनऊ के उपभोक्ता अब ओला ऐप पर ‘आॅटो’ कैटेगरी से सीधे अपने लिए आॅटो-रिक्शा की बुकिंग कर सकते हैं। मीटर पर आने वाले किराए के आश्वासन के साथ उपभोक्ताओं की हर यात्रा अब बेहद सहज और सुगम होगी। वे ऐप पर अपनी राईड को ट्रैक कर सकते हैं और साथ ही रियल टाईम में अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ भी यात्रा का विवरण शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, राईड पूरी होते ही उन्हें एसएमएस के ज़रिए तुरन्त सिस्टम-जनरेटेड बिल प्राप्त होगा। इस मौके पर ओला में आॅपरेशन्स के वरिष्ठ निदेशक नीतेश प्रकाश ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम नवाबों के शहर लखनऊ में ओला ऐप पर आॅटो-रिक्शा पेश करने जा रहें हैं। हमारा यह कदम शहर के निवासियों एवं हज़ारों पर्यटकों के लिए आॅटो की सवारी को आरामदायक, सुविधाजनक और आसान बनाएगा। यह ओला प्लेटफाॅर्म पर मौजूद आॅटो चालकों को कमाई के बेहतर अवसर भी प्रदान करेगा, क्योंकि इसके माध्यम से मांग बढ़ने के कारण उनकी रोज़ाना की कमाई में इज़ाफा होगा। हम ओला ऐप पर आॅटो-रिक्शा सहित परिवहन के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराकर सैकड़ों हज़ारों लोगों को परिवहन के सहज साधन उपलब्ध कराने के अपने मिशन की ओर प्रतिबद्ध हैं।’’ लखनऊ में ओला के एक आॅटो चालक संजय अरोड़ा ने बताया ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे ओला के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं तकरीबन एक महीने से ओला के साथ जुड़ा हुआ हूँ और मैंने पाया है कि ओला के साथ जुड़ने के बाद मेरी दैनिक कमाई बढ़ी है। मैं ओला के प्रति आभारी हूँ जिसने मुझे ऐप तथा यात्रियों को उचित सेवाएं प्रदान करने पर विशेष प्रशिक्षण दिया है। अब मुझे सवारी ढूंढने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ता क्योंकि मोबाइल ऐप के माध्यम से मुझे बुकिंग खुद-बखुद मिल जाती है। ओला के माध्यम से मुझे ज़्यादा संख्या में उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिलता है, ऐसे में अब मेरी कमाई पहले से काफी बढ़ गई है।’’