एम् जे अकबर के बचाव में रीता बहुगुणा
बोलीं, ‘सवाल इस्तीफे का नहीं, आरोप साबित होने का है
लखनऊ: : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को कहा, “सवाल इस्तीफे का नहीं है। सवाल यह है कि जब मैं किसी पर आरोप लगाऊं, तो वह साबित भी हो। हर महिला को आरोप लगाने का अधिकार है और जांच भी होनी चाहिए। महिलाओं ने अपनी बात रखी है, पुरुषों को भी अपना पक्ष रखने का अधिकार है।” बता दें कि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एम.जे अकबर पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जिस पर विपक्षी दल इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
इस बीच, आमिर खान ने यौन शाोषण के आरोपी डायरेक्टर की फिल्म छोड़ दी है। इस बात की जानकारी खान ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा कि दो हफ्ते पहले जब #MeToo से जुड़ी डरावनी कहानियां सामने आनी शुरू हुईं, तो हमें पता चला कि हम जिसके साथ काम शुरू करने जा रहे हैं उस शख्स पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं। हमें मालूम हुआ कि यह केस अदालत में विचाराधीन है और कानूनी कार्रवाई चल रही है। हालांकि आमिर खान ने अपने बयान में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन दावा किया जा रहा है कि उनका इशारा डायरेक्टर सुभाष कपूर की तरफ है जिन पर यौन शोषण का आरोप लगा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।