यूटीआई बैलेंस्ड फंड ने 5 प्रतिशत कर मुक्त लाभांश घोषित किया
यूटीआई बैलेंस्ड फंड ने लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प -डायरेक्ट प्लान के तहत 5 प्रतिशत (10 रू अंकित मूल्य पर प्रति यूनिट 0.50 रू) कर मुक्त लाभांश की घोषणा की है। लाभांश भुगतान के फलस्वरूप स्कीम के लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान की एनएवी भुगतान जितना कम होगी।
रिकार्ड तिथी पर यूटीआई बैलेंस्ड फंड के लाभांश विकल्प मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प डायरेक्ट प्लान के तहत पंजीकृत सभी यूनिट धारक इस लाभांश के हकदार होंगे। वे भी निवेशक लाभांश पाने के पात्र होंगे जो रिकार्ड तिथी की कट आॅफ समय से पहले अथवा उस दिन स्कीम के लाभांश विकल्प मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प डायरेक्ट प्लान में शामिल होते है।
7 जून 2016 को यूटीआई बैलेंस्ड फंड की एनएवी लाभांश विकल्प- मौजूदा प्लान के तहत 28.2721 रू और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान के तहत 28.6505 रू थी।
यूटीआई बैलेस्ड फंड एक सतत खुली बैलेंस्ड फंड है, जिसका उद्ेश्य इक्विटी और इक्विटी संबंधित सिक्यूरिटीज और तय आय सिक्यूरिटीज (ऋण और मनी बाजार सिक्यूरिटीज) में निवेश करना है ताकि पूंजी वृद्वि के साथ नियमित आय अर्जित किया जाए।