निक्की हेली ने UNO में अपने पद से दिया इस्तीफा
वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यूएस मीडिया की खबर के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. फॉक्स न्यूज के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के तौर पर 46 वर्षीय हेली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनके इस्तीफे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. हेली ट्रंप प्रशासन में भारतीय मूल की वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी थीं. जनवरी, 2017 में ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के चार दिन बाद दक्षिण कैरोलीना की पूर्व गर्वनर की संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नियुक्ति की पुष्टि हुई थी. व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप और हेली की बैठक होने वाली है.