विनिता नंदा का रेप हुआ होगा, पर मैंने नहीं किया : आलोक नाथ
नई दिल्ली: खुद पर लगे बलात्कार के आरोपों के बाद अभिनेता आलोक नाथ ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है. 90 के दशक में टीवी धारावाहिक निर्माता रही विनिता नंदा ने कल देर रात एक लंबी फेसबुक पोस्ट में अपनी आपबीती को दुनिया के सामने रखा और आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया.
विनिता ने अपनी चिट्ठी में लिखा की आलोक ने उन्हें जबरन शराब पिलाई और उनका बलात्कार करने के साथ साथ उन्हें पीटा भी. विनिता के अनुसार इस शोषण से वो इतना घबरा गईं कि वो अपना ख्याल नहीं रख सकी और नशे की दुनिया में डूब गई.
अब आलोक नाथ ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वो इस मामले को तूल नहीं देना चाहते. आलोक ने कहा, "ये समय ऐसा है जब महिलाएं जो कहेंगी उसे सही मान लिया जाएगा. ऐसे में अपने लिए इस मामले को लंबा नहीं खींचना चाहता."
आलोक ने जोड़ा, "मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि उनके साथ ऐसा हुआ होगा, लेकिन वो मैंने नहीं किया."
आलोक नाथ ने कहा कि किसी समय पर वो एक अच्छी दोस्त हुआ करती थी लेकिन आज जिस तरह से उसने अपनी पोस्ट लिखी है, ऐसा लगता है कि मैं ही उसकी सारी समस्याओं की जड़ हूं.