कांग्रेस नेता डॉ. निर्मल खत्री के खिलाफ मुकदमा
फैजाबाद: नगर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुकदमे में सोहावल तहसील के स्थित श्री राम वल्लभा भगवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक तिवारी सहित एक और व्यक्ति का नाम भी शामिल है। पुलिस ने यह कार्रवाई नगर कोतवाली क्षेत्र के कोठापार्चा में रहने वाले एडवोकेट अंजनी पांडेय की तहरीर पर की है।
दो दिन पूर्व श्री पांडेय के लगभग 40 वर्षीय पुत्र समीर पाण्डेय ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस की छानबीन में घर के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में मृतक समीर ने सोहावल तहसील में स्थित श्री राम वल्लभाभगवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रबंधकीय विवाद का जिक्र करते हुए डॉक्टर खत्री का नाम भी शामिल किया था। मृतक ने डॉक्टर खत्री को कद्दावर नेता बताते हुए उनसे मुकदमा नहीं लड़ने की भी बात की थी। वारदात के बाद मृतक के पिता वकील श्री पांडे ने ने डॉक्टर खत्री सहित विद्यालय के प्रबंधन से जुड़े कई व्यक्तियों पर कई गंभीर आरोप लगाए और गुरुवार की शाम नगर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी नगर कोतवाल अमर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर धमकी के लिए उकसाने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन की जा रही है।