चारुल व सुनील रहे पैदल चाल के विजेता, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
लखनऊ। गांधी जयंती पर मंगलवार को रश्मिखण्ड, शारदानगर में हुई पैदल चाल प्रतियोगिता में भारी भीड़ उमड़ी। महाराणा प्रताप सामाजिक उन्नयन समिति की तरफ से कराई गई इस प्रतियोगिता में सुबह सैर करने वालों के अलावा भारी संख्या में बच्चे-बूढ़े और जवानों ने हिस्सा लिया। महिलाओं में चारुल, पुरुषों मे बीपी सिंह व सुनील कुमार सिंह विजेता रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य सरकार की मंत्री स्वाति सिंह नेअंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों व समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को सम्मानित किया।
पैदल चाल रुचि खण्ड के छाबड़ा मार्बल से शुरू हुई। यह रश्मिखण्ड के टंकी वाले पार्क में समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि उसमे बुजुर्गों के ही इवेंट थे। 40 से 50 व 50 से 60 तथा 60-70 वर्ष के महिला व पुरुषों के इवेंट हुए। बच्चों ने भी अपने दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता का खूब हौसला बढ़ाया।
एशियाई खेल के स्वर्ण पदक विजेता व अर्जुन पुरस्कार विजेता डिकेथलीट विजय सिंह चौहान, अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट गुलाब चंद व अर्जुन पुरस्कार विजेता व साई की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रचना गोविल, अंतरराष्ट्रीय एथलीट भुवन सिंह, अंतरराष्ट्रीय गोताखोर पुष्पा मिश्रा, केजीएमयू के प्रो. आनंद मिश्रा व अंजना मिश्रा, साहस स्पोर्ट्स अकादमी की डा. सुधा बाजपेयी , महिला समाख्या की निदेशक डा. स्मृति सिंह का सम्मान किया गया।
इसके अलावा महाराणा प्रताप उन्नयन समिति के जरिए समाजसेवा करने वाले सदस्यों व पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ओपी सिंह, महामंत्री नरेंद्र सिंह चौहान के अलावा धनंजय सिंह, डा. धीरेंद्र सिंह, एसपी सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे।
दौड़ के परिणाम :
50 से 60 वर्ष महिला :
1- चारुल अमानी, 2- शशिप्रभा, 3- सावित्री आर्या, 4- छाया सिंह, 5- मोहिनी सिंह, 6- मधु सिंह, 7- किरन आर्या, 8- कृष्णा सिंह, 9- निर्मला खरे, 10- शशि निमेष
पुरुष 50 से 60 वर्ष :
1- बीपी सिंह, 2- संजय, 3- हनुमान प्रसाद, 4- नंद लाल यादव, 5- संजीव कुमार, 6- हरिनाम सिंह, 7- धर्मनाथ राय, 8- आरके चंद्रा, 9- राजेश सिंह, 10- प्रवीन सिंह
पुरुष : 60 से 70 वर्ष :
1- सुनील कुमार सिंह, 2- विश्राम प्रसाद, 3- बीएस विष्ट, 4- गणेश कुमार सचाना, 5- डा. जेके सिंह, 6- वीके शर्मा, 7- वीएन मिश्रा