विवेक तिवारी मामले की सीबीआई जांच की मांग
ब्राह्मण एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष मिले परिवार से
लखनऊ। निजी कम्पनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हुयी हत्या के मामले में ब्राह्मण एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने आज उनके निवास जाकर पत्नी श्रीमती कल्पना पाण्डेय से मुलाकात कर सॉत्वना दी और प्रदेश सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच के साथ एक करोड़ रूपये का मुआवजा और शिक्षा को देखते हुये उनकी पत्नी को सचिवालय या शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी दिये जाने की मांग की है। फाउण्डेशन के अध्यक्ष विकास पाण्डेय अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय विवेक तिवारी के निवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी श्रीमती कल्पना तिवारी से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि पूरा ब्राह्मण समाज उनके साथ खड़ा है और न्याय मिलने तक संघर्ष करेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार में पुलिस पूरी तरह से मनमानी पर उतर आयी है और विवेक तिवारी की हुयी हत्या के बाद से राज्य की जनता में भय बैठ गया है कि रात में कब और क्या हो जाये। श्री पाण्डेय ने विभिन्न राजनैतिक दलों से आग्रह करते हुये कहा है कि इस मामले में राजनीति की रोटी न सेंके बल्कि उनके उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिये आगे आये।