टाईब्रेक स्कोर के आधार पर रवि शंकर ने जीता ओपन वर्ग का खिताब
अंडर-10 में रिदम निगम, अंडर-14 में आदित्य पंत, अंडर-16 में तेजस्व सिंह चैंपियन
लखनऊ। रवि शंकर ने आठवीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में टाईब्रेक स्कोर में बाजी मारते हुए ओपन वर्ग का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड के बाद रवि शंकर व कपिल कुमार खरे के समान साढ़े चार-साढे़ चार अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर में रवि शंकर ने श्रेष्ठता साबित करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया जबकि कपिल को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। मयंक पाण्डेय व आकाश सक्सेना के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मयंक को तीसरा व आकाश को चौथा स्थान मिला। अमर कुमार दो अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
अंडर-10 आयु वर्ग में मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के रिदम निगम टाईब्रेक स्कोर के चलते चैंपियन बने। रिदम निगम व सीएमएस अलीगंज द्वितीय की रिधिमा निगम दोनों के समान तीन-तीन अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रिदम निगम को पहला व रिधिमा निगम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। डीपीएस एल्डिको के विभोर दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-14 आयु वर्ग में डीपीएस के आदित्य पंत सर्वाधिक चार अंक के साथ विजेता बने। डीपीएस एल्डिको के सार्थक सिंह बसेरा व अंशुमान नंदा के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते सार्थक को दूसरा व अंशुमान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर-16 आयु वर्ग में तेजस्व सिंह व डीपीएस एल्डिको के कोपल विश्वकर्मा के समान साढे़े तीन-साढे़ तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते तेजस्व सिंह को पहला व कोपल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सेक्रेड हार्ट के भौमिक पाण्डेय तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।