साइना की बायोपिक का सामने आया पहला Look
नई दिल्ली: 'स्त्री' की जबरदस्त सफलता और बॉक्स आफिस पर 'बत्ती गुल मीटर चालू' की बत्ती गुल होने के बाद श्रद्धा कपूर इन दिनों बैडमिंटन सेंसेशन साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. यहां तक की हाल ही में असली साइना के माता-पिता रील लाइफ साइना यानी श्रद्धा कपूर से उनकी फिल्म के सेट पर भी मिलने पहुंचे थे. ऐसे में आज इस बायोपिक में साइना बनी नजर आने वाली श्रद्धा कपूर का पहला लुक रिलीज किया गया है.
अपने इस नए लुक में श्रद्धा जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं. बैडमिंटन कोर्ट में साइना नेहवाल जैसी ही एनर्जी के साथ श्रद्धा भी नजर आ रही हैं. बता दें कि श्रद्धा ने साइना की इस बायोपिक के लिए काफी मेहनत की है और इसके लिए उन्होंने अपने लुक से लेकर अपनी ट्रेनिंग तक पर काफी काम किया है.
पिछले कई सालों से लगातार श्रद्धा बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रही है ताकि बड़े पर्दे पर श्रद्धा हुबहू साइना सी बैडमिंटन का खेल करती हुई नजर आएं. फिल्म के मुहूर्त के मौके पर साइना के माता-पिता मौजूद थे. श्रद्धा को साइना के रूप में देख कर न सिर्फ खुश हुए बल्कि भावुक भी हो गए. साइना के पिता का यह मानना है कि यह पूरी टीम जिस तरह से मेहनत और शिद्दत से काम कर रही है, उन्हें उम्मीद है कि साइना की असल जिंदगी की घटनाएं देखकर, आने वाले उतार-चढ़ाव, अड़चनों को देखकर लड़कियां प्रेरित होंगी और उन्हें उम्मीद है कि स्पोर्ट्स की तरफ आकर्षित हो बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी. आप भी देखें साइना का यह पहला लुक पोस्टर.
फिल्म साइना नेहवाल की बायोपिक को अमोल गुप्ते निर्देशित कर रहे हैं वही फिल्म को टी सीरीज भूषण कुमार निर्माता हैं. अमोल गुप्ते ने यह माना कि फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण पहलू वे दो लोग हैं जिन्होंने सानिया के लिए श्रद्धा को ट्रेन किया है वे हैं श्रीकांत वाघ और प्रतीक गंधारे.