लखनऊ: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना को मोदी केयर नहीं कहां जाना चाहिएl बल्कि मोदी कवच योजना है l अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस तरीके की योजना की शुरुआत की थीl यह योजना अमेरिका से भी अलग और बड़ी हैl इसमें नई और पुरानी बीमारियों का इलाज होगा।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना में देश के 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें बीपीएल परिवार को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा l यूपी के करीब 6 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा l उन्होंने कहा कि योजना को ठीक से क्रियान्वयन करने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में आयुष मित्र रखेंगे जो मरीजों को आसानी से इलाज उपलब्ध कराने में मदद करेंगे।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयुष्मान योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि योजना को ठीक से क्रियान्वयन करने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में आयुष मित्र रखेंगे जो मरीजों को आसानी से इलाज उपलब्ध कराने में मदद करेंगे।

स्वच्छ भारत अभियान से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में अपार सफलता मिलीl गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता पैदा हुई है l हर साल गंदगी की वजह से लाखों बच्चों की मौत हो रही थी l साफ-सफाई स्वच्छता अभियान से करीब 3 लाख बच्चों की मृत्यु संख्या में कमी आई हैl