पीएम मोदी ने लॉन्च की स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झारखंड की राजधानी रांची विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा। इस योजना से दस करोड़ से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के अनुसार इस योजना का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब पहुंचे।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना से झारखंड के कुल 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे राज्य की आबादी के 85 प्रतिशत हिस्से को लाभ होगा। पीएम मोदी ने झारखंड में 2 मेडिकल कॉलेजों एवं 10 वेलनेस केन्द्रों का भी उद्घाटन करेंगे। आयुष्मान भारत योजना पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने संकल्प लिया है कि देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद का ढाई प्रतिशत हिस्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र पर खर्च किया जाएगा।