लखनऊ डांस चैम्पियनशिप के लिए गए ऑडिशन

राजधानी लखनऊ में नृत्य के क्षेत्र में अग्रणी रिदम डांस फैक्ट्री द्वारा आयोजित लखनऊ डांस चैंपियनशिप डांसिंग फीट के ऑडिशन्स रविवार दिनांक 16 सितंबर को लिए गए जिसमे करीब 150 से भी अधिक प्रतिभागियों ने अपना पहला ऑडिशन राउंड क्लियर किया ।ऑडिशन राउंड में 20 बच्चों का सिलेक्शन सेमी फाइनल राउंड के लिए हुआ। कार्यक्रम के आयोजक एवं रिदम डांस फैक्ट्री के प्रबंधक सागर शान एवं प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि लखनऊ डांसिंग चैम्पियनशिप का फाइनल राउंड नवम्बर में होगा जिसमें विभिन्न प्रतिभागी एक दूसरे को टक्कर देकर कोई एक लखनऊ डांसिंग चैम्पियनशिप का ख़िताब जीतेगा लेकिन उससे पहले सेमीफाइनल में भी जोरदार टक्कर एक दूसरे को देनी होगी। चैम्पियनशिप चार कैटेगरी में विभाजित है सब जूनियर,जूनियर,सीनियर एवं सुपर सीनियर जिसमे अलग अलग कैटेगरी के विनर घोषित होंगे।

ऑडिशन के निर्णायक मंडल में स्टेप आप डांस अकादमी बांदा के निदेशक कोरियोग्राफर संतोष कुशवाहा व लखनऊ से सागर शान एवं प्रियंका रघुवंशी मौजूद रही।कार्यक्रम स्थल पर इरादा वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की अद्यक्ष ममता सिंह, द मदर लैप वेलफेयर फाउंडेशन की फाउंडर मानसी प्रीत जेस्सी, शैलेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र बहादुर मौर्य एवं विशाहरुख खान,एवं डॉ ऋचा आर्या सहयोगी के रूप में मौजूद रहे।