कानपुर : गंगा नदी में बढ़े जलस्तर के कारण शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जलस्तर घटने के बावजूद अभी भी कई गांव पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं वहाँ बसने वाले लोगों को विभिन्ऩ समस्याओं और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में जमीअत उलमा के कार्यकर्ता लगातार बाढ़ पीड़ितों विशेषकर वहाँ के कमजोर, गरीब पीड़ितों के बीच जाकर अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव मदद करके उनकी सेवा कर रहे हैं। इसी संदर्भ में आज जमीअत उलमा शहर कानपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा कासमी और जिला अध्यक्ष डॉ हीलमुल्ललाह खां के नेतृत्व में लोधवा खेड़ा, चैनपुरवा, धारमखेड़ा, दुबनीपुर, पहाड़ीपुर, मंगलपुर, बड़ा मंगलपुर समेत कई प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए पीड़ितों को दाल, चावल, आटा, शकर , तेल, नमक और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर आधारित किटें वितरित कीं।

पीड़ितों की मदद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक उसामा क़ासमी ने बताया कि कश्मीर से लेकर केरल तक जहां कहीं भी लोगों को बाढ़, भूकंप या बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है जमीअत उलमा के कार्यकर्ताओं ने हमेशा पीड़ितों के बीच जाकर हर संभव मदद कर उनके दुख में बराबर की भागीदार रही है। खिदमत के इसी जज्बे को कायम रखते हुए जमीअत उलमा के कार्यकर्ता कानपुर, उन्नाव के तटीय क्षेत्रों में गंगा नदी में बढ़े जलस्तर के कारण उपजे बाढ़ जैसे हालात में लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुसीबत के वक्त में काम आना ही आखिरी नबी हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, सहाबा किराम, औलिया अल्लाह और बुजुर्गां की शिक्षाओं(तालीमात) का मुख्य भाग(अहम हिस्सा) और मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

मौलाना ने कहा कि बाढ़ के बाद प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न रोगों के फैलने का खतरा है, कई गांव में बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की खबरें हैं, इसके लिए जल्द ही जमीअत उलेमा द्वारा बड़े पैमाने पर मुफ्त मेडिकल कैंप लगाने की तैयारी चल रही है। डॉक्टरों से संपर्क और आवश्यक दवाओं का इंतेज़ाम किया जा रहा है । मौलाना ने मानवता के प्रति सहानुभूति रखने वाले शहर के सभी लोगों से अपील की कि वे भी ऐसे नेक कामों में बढ़ चढ़ कर खुद भाग लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वर्तमान में इस क्षेत्र में मुफ्त वितरण के लिए आवष्यक दवाओं का इंतेज़ाम किया जा रहा है, इसमें जमीअत उलमा की सहायता करें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ0 हलीमुल्लाह ख़ां ने कहा कि जब से यहां बाढ़ आयी है हमारे कार्यकर्ताओं की टीम मौलाना इनामुल्लाह कासमी की निगरानी में लगातार लोगों की सेवा कर रही है, उनके लिए खाने-पीने, अस्थायी आवास के साथ गांव में मरीज़ों के लिए मुफ्त दवाइयों तक का प्रबंधन कर रही है। राहत सामग्री वितरण के बाद ग्राम प्रधान रवि निषाद, उमेश निषाद, नेहा गुप्ता, नीलम सिंह, आफताब आलम व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मौजूद सभी लोगों को जमीअत उलेमा की सेवाओं से अवगत कराते हुए नेक जज्बे और उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए षुक्रिया अदा किया , बड़े बुजुर्गों ने सभी को दुआयें दीं। राहत सामग्री वितरित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी, जिलाध्यक्ष डॉ हलीमुल्लाह ख़ां, मौलाना इनामुल्लाह क़ासमी, मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी, मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, क़ारी श्मशाद अहमद, मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी, मौलवी मुहम्मद ज़ैद, हाफिज सऊद ,महफूज़, इस्माइल समेत अन्य लोग मौजूद थे।