मताधिकार लोकतंत्र का अस्तित्व हैः मौलाना मतीनुल हक कासमी
कानपुर : मतदाता सूची में नाम प्रविष्टि व सुधार करने का काम जारी है, आज रविवार का दिन है इस अवसर पर सभी पोलिंग बूथों पर बी एल ओ मौजूद रहेंगे जिन लोगों ने अभी तक अपने नाम का पंजीकरण नहीं किया है या गलत प्रविष्टि को सही नहीं किया है वह बूथों पर जाकर फार्म भरकर प्रविष्टि या सुधार का काम ज़रूर करा लें और जो लोग दुनिया से विदा हो चुके हैं उनके नाम कटवा दें और कोशिश करें कि 18 साल के होने वाले लड़के व लड़कियों में कोई छूटने न पाए। मताधिकार लोकतंत्र के अस्तित्व तथा सुरक्षा का स्रोत है इसके महत्व व फायदों और इसके दूरगामी परिणाम को समझें। इन विचारों को व्यक्त जमीअत उलेमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक उसामा कासमी ने किया।
मौलाना उसामा कासमी ने कहा कि मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है लोकतंत्र को मज़बूत बनाना वक्त की अहम ज़रूरत है। हमें इस लोकतांत्रिक देश में वोट करने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए मतदाता सूची में हमारा नाम रहना महत्वपूर्ण है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करायें, जिसके लिए आवास और पहचान प्रमाण के साथ चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित फार्म भरना होता है, जिसके बाद मतदाता सूची में नाम शामिल हो जाता है। उन्होंने कहा मतदाता सूची में नाम प्रविष्टि करने के लिए यह अभियान आम तौर पर एक विशिष्ट अवधि के लिए शुरू किया जाता है। यह अभियान 1 सितम्बर, 2018 से 31 अक्टूबर, 2018 तक जारी है। इस समय के दौरान मतदाताओं की सूची में नये नामों का पंजीकरण और सुधार किया जा रहा है। जिन लोगों का मतदान सूची में नाम नहीं है, गलत दर्ज हो गया है, पहचान कार्ड नहीं है, खो गया है या खराब हो गया है, या जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो गई, ऐसे सभी लोग मतदाता सूची में अपने नामों का पंजीकरण या सुधार करा सकते हैं तथा मतदाता पहचान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आज दिनांक 10 सितम्बर दिन रविवार है इस मौके पर सभी मतदान बूथों पर प्रषासन द्वारा निर्धारित बी एल ओ मौजूद रहेंगे । जो लोग अभी अपने नामों को पंजीकृत या सुधार का काम नहीं करा सके हैं वह यह काम ज़रूर करा लें। इस नियत अवधि के दौरान, यह काम बहुत आसानी से होगा, बाद में इसकी आवश्यकता पड़ने पर कई मुश्किले होती हैं। मौलाना उसामा क़ासमी ने ज़ोर देते हुए कहा कि समय रहते हुए जागरुक हो जाएँ सारे जरूरी काम छोड़ कर नाम प्रविष्टि का काम ज़रूर करवाएं चाहे इसके लिए एक, दो दिन के लिए दुकान बंद करनी या छुट्टी लेनी पड़े, मौलाना ने प्रदेश उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के जमीअत के पदाधिकारियों व सदस्यों से भी कहा कि वह अधिक से अधिक लोगों को मतदाता नामावली में नाम शामिल करने के लिए जागरूक करें , और जहां तक हो सके उनकी इस काम में मदद भी करें।