सेना को स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से दूर नहीं रखा जा सकता : आर्मी चीफ
नई दिल्ली: सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि सेना को स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से दूर नहीं रखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके इस्तेमाल को लेकर अनुशासित होना भी जरूरी है. बिपिन रावत ने बयान उस वक्त दिया है जब ऐसी खबरें आ रही थी कि सरकार सेना को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहती है.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से किए जाने को लेकर आर्मी चीफ ने कहा, "हमसे कहा गया है कि हम अपने जवानों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दें. लेकिन क्या आप एक जवान को स्मार्टफोन रखने से रोक सकते हैं. अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं रोक सकते, तो बेहतर है कि इसकी अनुमति दे दी जाए. लेकिन इसका इस्तेमाल अनुशासन के साथ किया जाए.''
उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया यहीं रहने वाला है और जवान भी इसका इस्तेमाल करेंगे. हमारे दुश्मन भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक फायदा उठाने और हमें धोखे में डालने के लिए करेंगे. ऐसे में हमें भी उसका फायदा उठाना होगा."
जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि आधुनिक लड़ाई में सूचनाएं बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें अब हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात भी करने लगे हैं. उन्होंने कहा, ''अगर हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा उठाना है तो सोशल मीडिया से जुड़ना होगा.''