मोस्ट नंबर आॅफ पीपल रनिंग आॅन ए हिल‘ कैटेगरी में गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅडर््स में स्थान पाने वाली पीएनबी मेटलाइफ सतारा हिल हाफ मैराथन (पीएसएचएचएम) के सातवें सीजन का समापन आज हुआ।
दरअसल पीएनबी मेटलाइफ कंपनी लोगों के कल्याण और उनकी बेहतरी में मजबूती से विश्वास करती है और विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से कंपनी सक्रिय रूप से स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा दे रही है। ‘रुखुशहाली के लिए स्वास्थ्य‘ पहल के तहत कंपनी खेलकूद संबंधी गतिविधियों को बढावा देती है, इनमें से एक प्रतिस्पर्धा बच्चों के लिहाज से भी आयोजित की जाती है। जहां एक तरफ पीएनबी मेटलाइफ सतारा हिल हाफ मैराथन वयस्क धावकों के लिए है, वहीं पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (जेबीसी) खेलकूद संबंधी गतिविधियों के सहारे बच्चों को सेहतमंद बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करती है।
सतारा हिल हाफ मैराथन भारत की सबसे प्रतिष्ठित मैराथन दौड में से एक है, जो भारत और दुनिया भर से मैराथन धावकों को लक्षित करती है, जो सकारात्मक अर्थों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देती है। यह इस साल तब और स्पष्ट हुआ जब 7 अप्रैल 2018 को सुबह 5 बजे बुकिंग शुरू हुई और तीन घंटों के भीतर, सभी स्लॉट बुक कर लिए गए। 21 किलोमीटर की इस मैराथन में सभी क्षेत्रों और आयु वर्गों के 6500 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। यह देश में होने वाली कुछ मैराथनों में से एक है जिसे एसोसिएशन आॅफ इंटरनेशनल मैराथन्स एंड डिस्टेंस रेसेज- एआईएमएस की सदस्यता हासिल है।

इस सालाना इवेंट का आयोजन एक गैरलाभकारी संगठन सतारा रनर्स फाउंडेशन के सहयोग से किया जाता है। इवेंट के पूर्व के सीजन की तरह इस बार मैराथन की थीम थी- ‘बी ए हीरो‘ जिसमें धावकों और उनके अदम्य साहस की भावना का सम्मान झलकता है और जो उन्हें निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।

मैराथन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पीएनबी मेटलाइफ के चीफ मार्केटिंग आॅफिसर श्री निपुण कौशल कहते हैं, ‘‘इस मैराथन के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की संख्या में लगातार वृद्धि होने से साफ होता है कि भारत और विदेशों में भी खेल समुदाय इस स्पर्धा को कितनी गंभीरता से लेता है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि खेलकूद संबंधी गतिविधियों के माध्यम से एक सेहतमंद और खुशहाल समाज के निर्माण से संबंधित पीएनबी मेटलाइफ के प्रयासों के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। इस चुनौतीपूर्ण दौड़ को दुनिया में सबसे कठिन और शारीरिक क्षमता के अंतिम परीक्षण के रूप में जाना जाता है। इसीलिए मैं न केवल विजेताओं को, बल्कि सभी प्रतिभागियों को सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए बधाई देता हूं।‘‘

इस इवेंट के संदर्भ में, सतारा रनर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सुजीत जगधाने ने कहा, ‘‘आज ज्यादातर लोग एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के प्रति जागरूक होने लगे हैं; एक खेल के रूप में मैराथन दौड की लोकप्रियता भी पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है और पीएनबी मेटलाइफ सतारा हिल हाफ मैराथन जैसे इवेंट इसके लिए उचित श्रेय ले सकते हैं। सात सालों की अवधि में, इस इवेंट ने विशेष रूप से बाहरी धावकों और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच अत्यधिक लोकप्रियता अर्जित की है। हम मैराथन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और इसे लगातार सपोर्ट करने के लिए पीएनबी मेटलाइफ का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।‘‘