नई दिल्ली: गुजरात के सांसद और पूर्व मंत्री लीलाधर वाघेला पर गाय ने उस समय हमला कर दिया जब वह घर से बाहर निकले ही थे. गाय के इस हमले में बीजेपी सांसद के सीने की दो पसलियां टूट गई हैं और फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती हैं. हमले की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

वाघेला गुजरात की पाटण लोकसभा सीट से सांसद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके परिजनों ने बताया कि पूर्व मंत्री पंचशील पार्क सोसायटी स्थित अपने घर से बाहर सड़क पर निकले ही थे कि उन पर एक गाय ने हमला कर दिया.

गाय के इस हमले से बीजेपी सांसद की सीने की दो पसलियां टूट गई हैं. न्यूज एक्स की खबर के मुताबिक, उनके शरीर के अंदर ब्लीडिंग होने के कारण खून का थक्का जम गया. इस वजह से उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. फिलहाल वाघेला डॉक्टरों की विशेष निगरानी में गांधीनगर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तमाम नेता बीजेपी सांसद लीलाधर वाघेला का हाल चाल जानने और उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं.