लखनऊ नगर निगम के साथ मिलकर शुरू किया स्वच्छता अभियान
लखनऊ: उम्मीद संस्था द्वारा लखनऊ नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ के फूड वेंडर की दुकानों पर एक स्वच्छता संबंधित स्लोगन लगाए जाएंगे । इस अभियान के माध्यम से लखनऊ शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा एवं लोगों को स्वच्छा की दिशा में अपनी सहभागिता देने के प्रेरित किया जाएगा। इस प्रयास से लखनऊ शहर गंदगी एवं शहर कूड़ा मुक्त भी हो सकेगा । इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ड्रीम्स इंफ्रा वेंचर्स, इमेजिन ग्रुप एवं उमेश अग्रवाल आगे आए हैं जिनके माध्यम से यह स्लोगन प्लेट लखनऊ के सभी वेंडर्स शॉप पर लगाई जाएगी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लखनऊ को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में लोगों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जा सके ।

आज स्वच्छता अभियान की शुरूआत डॉ इंद्र मणि त्रिपाठी इंद्रमणि त्रिपाठी नगर आयुक्त लखनऊ के हाथों से उनके कार्यालय में की गई । इस अवसर पर उम्मीद संस्था की अध्यक्ष श्रीमती उषा अवस्थी, संस्थापक बलबीर सिंह मान, ड्रीम्स ग्रुप के निर्देशक समीर शेख, इमेजिन ग्रुप के निदेशक श्री रोहित अग्रवाल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम से श्री अमित एवं श्री बृजेश एवं मुकेश अग्रवाल जी के साथ में लखनऊ वेंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोकुल एवं उनके कई सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम में श्री मुर्तज़ा अली (अध्यक्ष शराब बंदी संगर्ष समिति), उम्मीद संस्था के जोनल कमांडर श्री प्रिया गुप्ता, प्रभारी जसवीर सिंह गांधी, कार्यक्रम प्रमुख रमेश चंद्र वर्मा एवं प्रबंधक नमिता श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम को सुचारु रुप से संचालन करने के लिए श्रीमती नंदिनी कृष्णा जी को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिन के सहयोग से लखनऊ के लोगों को जागरूक करने एवं उनकी सहभागिता को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा ।

नगर आयुक्त महोदय द्वारा यह भी घोषणा की गई कि 2 अक्टूबर 2018 को स्वच्छता अवॉर्ड्स का आयोजन उम्मीद संस्था के साथ में मिलकर के किया जाएगा जिसके अंतर्गत लखनऊ शहर में जिन लोगों ने बहुत उम्दा कार्य किया है स्वच्छता के दिशा में उनको सम्मानित भी किया जाएगा ।

नगर आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि इस सितंबर माह में लखनऊ के सभी वेंडर्स की एक चौहद्दी तय की जाएगी जिसके अंतर्गत सभी वेंडर्स को स्वच्छता में अपना योगदान देना होगा और उस चौहद्दी के अंतर्गत सफाई को सुनिश्चित करना होगा । जो भी वेंडर यह नहीं करेंगे या फिर जिन वेंडर्स जोंस में यह लापरवाही पाई जाएगी उनके ऊपर नगर निगम के द्वारा चालान एवं सख्त सख्त कार्रवाई भी की जाएगी