कानून व्यवस्था, किसान के मुद्दे पर लहराए पोस्टर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में सोमवार को कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया. कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों के सदस्य सदन के वेल में आ गए. उन्होंने नारेबाजी करते हुए पोस्टर लहराए. विपक्षी दल महिलाओं के खिलाफ अपराध, कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे पर योगी सरकार को घेर रहे हैं. विरोध के दौरान नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी, बसपा के लालजी वर्मा देवरिया कांड पर चर्चा की मांग करते दिखे. वहीं कांग्रेसी सदस्यों ने भी उनका साथ दिया. भारी हंगामे के बीच आधे घंटे के लिए सदन स्थगित कर दिया गया.

बता दें योगी सरकार को सोमवार को करीब 38 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश करना है. प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल वर्ष 2018-19 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार 23 अगस्त को शुरू हुआ है. पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया गया. सदन सभी दलों के नेताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद सदन की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

जानकारी के अनुसार अनुपूरक बजट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी योजनाओं का भी ऐलान किया जा सकता है. इसमें अटल के पैतृक गांव आगरा के बटेश्वर में भव्य स्मारक निर्माण के लिए ऐलान होगा. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी प्रदेश की अन्य जगहों के विकास के लिए भी ऐलान होगा. इसके अलावा अनुपरक बजट में गन्ना किसानों के भुगतान के लिए भी बजट का प्रावधान किए जाने की उम्मीद है.

वहीं स्वच्छ भारत मिशन के लिए भी बजट का आवंटन किया जाएगा. बता दें इसी साल 2 अक्टूबर तक प्रदेश को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. इसके अलावा अनुपूरक बजट में योगी सरकार चिकित्सा क्षेत्र में भी सुधार पर जोर देगी, इनमें जिला चिकित्सालयों को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने के लिए भी बजट आवंटन की उम्मीद की जा रही है.