ओला ने लॉन्च किया नया मोबाइल ‘ओला ऑपरेटर’ ऐप
परिवहन साधनों के लिए भारत के लोकप्रिय मोबाइल ऐप, ओला ने अपने तरह के पहले मोबाइल तकनीक समाधान, अपना नया ‘ओला ऑपरेटर’ ऐप आज लॉन्च किया। इसे उन उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है, जिन्होंने ओला प्लेटफॉर्म पर वर्ष-दर-वर्ष अपनी कारों की संख्या एक से बढ़ाकर कई कर ली है और यह उन ऑपरेटर्स के लिए है, जिनकी अपनी कारें हैं लेकिन वे ओला प्लेटफॉर्म पर इन्हें ड्राइवरों की मदद से चलवाते हैं। इस लॉन्च के साथ, ओला का लक्ष्य अपने प्लेटफॉर्म पर हजारों नये परिचालकों सहित उद्यमी बन चुके ड्राइवर-पार्टनर्स, परिवहन व्यवसाय के परिचालकों और ऐसे महत्वाकांक्षी नये उद्यमियों को जोड़ना है, जो न्यूनतम समय प्रतिबद्धता के साथ इस मोबिलिटी तंत्र में शामिल होना चाहेंगे। इस ऐप की मदद से एक अकेले वाहन से लेकर वाहनों के विशाल बेड़ा चलवाने वाले ऑपरेटर मात्र एक बटन दबाकर वास्तविक समय-आधारित ट्रैकिंग एवं प्रदर्शन के जरिए अत्यंत कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर सकते हैं।
उद्यमी और में ओला ऐप के ऑपरेटर, अनिल शिंदे ने कहा, ‘‘बतौर ऑपरेटर ओला से जुड़े हुए, मुझे दो वर्ष से अधिक हो चुके हैं और अभी इस प्लेटफॉर्म पर मेरे पास 5 कारें हैं। ओला के 24ग7 पार्टनर-केयर और त्वरित एकाउंट मैनेजर्स ने हर समय मेरी मदद की है। मैं उन चंद सौभाग्यशाली ऑपरेटर्स में से एक रहा हूँ, जिसने अभी एक हफ्ते के लिए इस ऐप के बीटा संस्करण का इस्तेमाल किया है और मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि इस तकनीक की मदद से मैं शीघ्र ही अपनी कारों का विशाल बेड़ा तैयार कर सकूंगा। इसमें वो सभी जानकारियां मौजूद हैं, जो रियल टाईम आधार पर मेरे लिए जरूरी होती हैं और यह मेरे मेरे स्मार्टफोन पर मेर सभी ड्राइवरों और कारों की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है।