गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोनौली और देवरिया के लिए दो बसों को हरी झंड़ी दिखा कर फ्री बस सेवा की गोरखनाथ मंदिर परिसर से शुरूआत की। सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर प्रत्येक बहन अपने भाई की रक्षा का संकल्प लेती है, वही भाई भी रक्षासूत्र के बदले अपने बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं। वायदा किया इस पवित्र रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश सरकार समाज के साथ मिल कर राज्य की बेटियों और बहनों की सुरक्षा करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे दौर में पाश्चात उपभोक्ता संस्कृति तेजी से अपनी जड़े जमा रही है, ऐसे त्योहारों का महत्व और बढ़ जाता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहने दूर दराज अपने भाईयों के पास राखी बांधने जा सके, प्रदेश सरकार ने निशुल्क बस सेवा की सुविधा उन्हें उपलब्ध कराई है। शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक बहनें अपने गंतव्य तक जा सकेगी और वापस भी लौट सकेंगी। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने रक्षाबंधन के दिन बस से सफर करने के लिए एडवांस में टिकटें बुक करा रखी हैं। ऐसी महिलाओं के टिकट की धनराशि भी वापस की जाएगी। सुबह 6.40 बजे उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर से सजी-धजी दो एक एसी और एक रक्षाबंधन स्पेशल बस को हरी झंड़ी दिखा कर सोनौली और देवरिया के लिए रवाना किया। परिवहन विभाग के विशेष सचिव वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश भर में महिला यात्रियों से किसी तरह का किराया नहीं लिया जाएगा। 24 घंटे के लिए प्रदेश भर में महिला यात्रियों को फ्री सफर की सुविधा मिलेगी। इस दौरान परिवहन निगम की साधारण, अनुबंधित, वोल्वो, स्कैनिया, एसी शताब्दी और जनरथ बसों में फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा। पुरुष और बच्चों को टिकट लेकर ही सफर करना होगा। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयास से रक्षाबंधन पर बहनों को दूसरी बार एक दिन के लिए फ्री बस सेवा की सौगात मिली हैं। रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन 29 अगस्त तक होगा। इसके लिए यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट upsrtconline.co.in पर एडवांस या तत्काल में सीटें बुक कराकर सफर कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में साधारण बसों से लेकर सस्ती एसी बस सेवा जनरथ के अलावा वोल्वो, स्कैनिया व एसी शताब्दी बसों में सीटें रिक्त हैं।