लखनऊ की सौम्या श्रीमती इण्डिया गैलेक्सी 2018 बनीं
लखनऊ। लखनऊ की श्रीमती सौम्या शर्मा ने ‘श्रीमती इण्डिया गैलेक्सी 2018’ का खिताब जीत लिया है। प्रतियोगिता के फाइनल में देश के विभिन्न हिस्सों से शामिल हुयी चालीस शादीशुदा महिलाओं के बीच अवधनगरी की सुन्दरता के आगे सब फीकी साबित हो गयी। प्रतिभागियों को अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सामने लाने के लिये विभिन्न दौर से गुजरना पड़ा जिसमें प्रतिभा, कॉस्टयूम, प्रस्तुति, फोटोशूट, रैंप और जटिल प्रश्नों का सामना करना था। प्रतिभागियों की प्रतिभाओं को जज करने के लिये जूरी टीम में टीवी अभिनेत्री दिव्या मलिक, फैशन डिजायनर सदन पाण्डेय और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सिल्वी रोजर्स जूरी मौजूद थी। नयी दिल्ली में वाइब्रेंट कॉन्सेप्ट के द्वारा हुयी श्रीमती इण्डिया गैलेक्सी 2018 का खिताब जीतने वाली लखनऊ शहर की सौम्या शर्मा एक उद्यमी है और उन्होंने विभिन्न वृतचित्र बनाये है। वह दिल्ली में हुये अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में विशेष बच्चों के लिये ‘टू व्होम आई एम कन्सर्ड’ फिल्म के लिये सर्वश्रेष्ठ वृतचित्र पुरस्कार भी जीत चुकी है। इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में विजेता सौम्या का कहना था कि मुझे लगता है कि पेजेंट के माध्यम से समाज की हाशिए वाली महिलाओं को सामने लाने के लिए यह एक महान संकेत है। मेरा मतलब है कि इन महिलाओं ने घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार लड़ा है अब उनके सौंदर्य सत्र आत्मविश्वास से उभर रहे हैं। इस प्रतियोगिता को लेकर आयोजक वाइब्रेंट कॉन्सेप्ट के निदेशक गिन्नी कपूर और गगन कपूर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ उनके आत्मविश्वास बढ़ाना है। जिससे प्रतिभागी महिलाओं के लिये मॉडल और अभियन की दुनिया में कॅरियर के भी रास्ते तैयार होते है।