चुनाव में फायदे के लिए अटल का इस्तेमाल कर रही है BJP: करुणा शुक्ला
नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने गुरुवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी स्वार्थ के चलते 2019 में फायदे के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर रही है. पूर्व प्रधानमंत्री की भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा, “बीजेपी स्वार्थी पार्टी है और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर राजनीति कर रही है. उनके नाम का इस्तेमाल करके पार्टी 2019 के चुनाव के लिए तैयार हो रही है.
करुणा शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वाजपेयी के जीवनकाल के दौरान पार्टी ने उनके नाम का लाभ लिया था और उनके निधन के बाद भी राजनीतिक फायदे के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.
शुक्ला ने कहा कि बीजेपी को अटल बिहारी वाजपेयी की मौत पर राजनीति करने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह बात समझ आ जाएगी.
बता दें कि बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल तक अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ वाहन के पीछे-पीछे पैदल चले थे.
अटल बिहारी वाजपेयी अपना कार्यकाल पूरा करने वाले देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं. वाजपेयी ने कई दलों के गठबंधन को सफलतापूर्वक चलाते हुए अपने कार्यकाल को पूरा किया था. 16 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद वाजपेयी का निधन हो गया. वह 93 साल के थे.