संयुक्त अरब अमीरात केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए देगा 700 करोड़ रुपये
नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करीब 700 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने इस मदद के लिए UAE की सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा, ''कई लोग केरल की मदद के लिए आगे आए हैं. अलग-अलग राज्यों की सहायता के अलावा, दूसरे देश भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मदद कर रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात ने भी राहत पैकेज दिया है और खाड़ी देश सभी मोर्चों पर हमारी मदद कर रहे हैं." मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि UAE ने राहत कार्यों के लिए 100 मिलियन डॉलर (लगभग 700 करोड़ रुपये) देने का वादा किया है और अबू धाबी के राजकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है.
आपको बता दें कि UAE सरकार ने केरल के लोगों की मदद करने के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया था. बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता करने के लिए UAE के प्रेसिंडेंट शेख खलीफा ने नेशनल इमरजेंसी कमेटी के गठन की मांग की थी. UAE के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा था कि भारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करना उनके देश की विशेष ज़िम्मेदारी है. UAE में केरल के हज़ारों लोग रहते हैं.
उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''केरल के लोग हमेशा हमारी सफलता की कहानी का हिस्सा रहे हैं और अभी भी हैं.''
केरल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते लाखों लोग बेघर हो गए हैं. साल 1924 के बाद पहली बार केरल में इतनी खतरनाक बाढ़ आई है. है. राज्य की उफनती नदियों के जलस्तर में कमी आई है. सोमवार से बारिश रुकने के बाद कई इलाकों में पानी का लेवल भी कम हुआ है. राहत शिविरों में 10 लाख से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं.