वालमार्ट इंडिया ने अपने बी2बी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर यूपीआई ऐक्टिवेट किया
वालमार्ट इंडिया ने आज घोषणा की कि उसके सभी पंजीकृत सदस्यों के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) लाइव हो चुका है। यह पेमेंट सॉल्यूशन सदस्यों को सक्षम करेगा (खासकर किराना/रिसैलर को), वे वालमार्ट इंडिया की बी2बी ई-कॉमर्स साइट Www.Bestprice.in खरीददारी कर के, अपने बैंक खाते से, बिना बैंक का ब्यौरा साझा किए, सीधा व सुरक्षित भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे। इससे किराना सदस्यों को खास तौर पर सुविधा मिलेगी जिनके पास क्रैडिट/डैबिट कार्ड नहीं होता और न ही आरटीजीएस भुगतान करने के लिए बैंक शाखा में जाने का वक्त होता है।वालमार्ट इंडिया अपने सदस्यों को कई तरीकों से भुगतान करने की सुविधा देती है जैसे क्रैडिट कार्ड, डैबिट कार्ड, नैट् बैंकिंग, वॉलेट् आदि और अब यूपीआई भी इन विकल्पों में शामिल हो गया है
इस नई भुगतान सुविधा के बारे में वालमार्ट इंडिया के चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ’’हम छोटे कारोबारों, खासकर किराना को समृद्ध बनने में सहयोग देना चाहते हैं और यह पहल हमारी इसी प्रतिबद्धता को पुख्ता करती है। यह पेमेंट सॉल्यूशन हमारे सदस्यों को मदद करेगी कि वे अपने ग्राहकों के साथ ज्यादा समय बिता सकें और उन्हें बेहतर सेवाएं दे सकें, तथा उन्हें भुगतान करने के लिए अपना स्टोर छोड़ कर बैंक न जाना पड़े। हमें उम्मीद है कि यूपीआई प्रणाली से ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा, निश्चित रूप से इससे भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद होगी।’’
यूपीआई पेमेंट मोड का इस्तेमाल करने के लिए वालमार्ट इंडिया सदस्य www.bestprice.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं या इसका ऐंड्रॉयड मोबाइल प उपयोग कर सकते हैं, कार्ट पर आइटम ऐड करें और भुगतान के लिए यूपीआई विकल्प चुनें। उन्हें अपना यूनीक यूपीआई आईडी ऐंटर करना है और यूपीआई ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर भुगतान को स्वीकार करना है। यह भुगतान का तेज़ और झंझट मुक्त तरीका है, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न बैंकों के बीच भुगतान का स्थानांतरण किया जा सकता है। सदस्य कोई भी यूपीआई आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं जो उनके बैंक ने जारी किया हो। भारत सरकार के भीम ऐप या गूगल तेज़ को आप अपने बैंक से लिंक कर के भुगतान कर सकते हैं। भुगतान की पुष्टि तत्काल होती है और इस तरह से सदस्यों का समय बचता है और उनका जीवन सरल हो जाता है।’’