सपा सरकार की हठ ने ले ली नौ शेरों की जान: डा0 चन्द्रमोहन
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी में पिछले दो वर्षों के दौरान हुई नौ शेरों की मौत एक सामान्य घटना नहीं है। एक ओर जहां पूरे देश में शेरों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय क्रार्यक्रम चल रहा है वहीं महज यूपी की सपा सरकार के हठधर्मितापूर्ण रवैये से एक-एक करके शेरों की मौत हो रही है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव को खुश करने के लिए राज्य सरकार इटावा में लायन सफारी का निर्माण करने में तो जुट गई लेकिन विशेषज्ञों से इस बात का कोई सर्वे नहीं कराया कि इटावा-ग्वालियर बाइपास के किनारे फैला बीहड़ शेरों के रहने के लिए अनुकूल है कि नहीं। यही वजह है कि ३५० एकड़ में फैले इटावा लायन सफारी में आते ही शेर बीमार पड़ रहे है और उनकी मौत हो रही है। इसके बावजूद सपा सरकार अभी तक लायन सफारी में शेरों के रहने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पाई है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सफारी के भीतर बने अस्पताल में शेरों के इलाज के लिए जरूरी सुविधाएं ही नहीं हैं। दिखावे के नाम पर पिछले वर्ष शेरों के मौत होने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़े पैमाने पर सफारी के प्रशासन और वन्य जीव विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद अधिकारियों और विशेषज्ञों का एक दल शेरों की देखभाल सीखने लंदन के लौंगलीट सफारी की सैर करने भी गया था। पिछले फरवरी माह में लौंगलीट सफारी की एक टीम ने लायन सफारी पहुंचकर यहां शेरों के रखरखाव पर चर्चा की थी साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को और दुरुस्त करने का सुझाव भी दिया था। बावजूद इसके सपा सरकार ने अभी तक लायन सफारी के भीतर बने अस्पताल में न तो पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की है और न ही शेरों के इलाज में विशेज्ञता रखने वाले किसी डॉक्टर को यहां तैनात किया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पिछले महीने इटावा लायन सफारी में बरेली पशु अनुसंधान केंद्र से आए विशेषज्ञों के एक दल ने यहां के शेरों के ‘कैनाइन डिस्टेंपर’ नाम की बीमारी से पीड़ित होने की बात कही थी, बावजूद इसके सरकार ने इनके लिए के लिए समय रहते कोई उल्लेखनीय प्रयास नहीं किया। इसी का खमियाजा कुबेर नाम के शेर की मौत के रूप में उठना पड़ा है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जवाब दें कि आखिर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाने के बाद भी इटावा लायन सफारी में शेरों की मौतें क्यों नहीं थम रही हैं?