एससी-एसटी बिल संशोधन बिल पास होने का मायावती ने स्वागत किया
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने एससी/एसटी संशोधन बिल 2018 का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि एससी/एसटी संशोधन बिल 2018 जो लोकसभा में पास हो गया, वह राज्यसभा में भी पास हो जाएगा। हालांकि यह बिल देर से लाया गया है लेकिन फिर भी हमारी पार्टी इसका स्वागत करती है। हमारी पार्टी एससी/एसटी ऐक्ट बिल के क्रियान्वयन के लिए देश के अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों जिनमें बीएसपी के समर्थक भी शामिल हैं उन्हें क्रेडिट देती है। उन्होंने 2 अप्रैल को सफलतापूर्वक भारत बंद का आयोजन किया और केंद्र व बीजेपी की सरकार पर इसके लिए दबाव बनाया।
गौरतलब है कि 2 अगस्त को लोकसभा में अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक 2018 को मंजूरी दी गई है। लोकसभा में लगभग छह घंटे तक चली चर्चा के बाद सदन ने कुछ सदस्यों के संशोधनों को नकारते हुए ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी।