लखनऊ। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल ने आज यहां अन्तर्राष्टï्रीय बौद्घ शोध संस्थान में व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन किया। इसमें व्यापरियों की समस्याओं को सामने रखने के साथ इसके निराकरण के लिये प्रदेश सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया। वहीं इस मौके पर कई वरिष्ठï व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला की अध्यक्षता में हुये महासम्मेलन में व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न मांगों चर्चा की गयी जिसमें मंडी शुल्क की वापसी, बैंकों द्वारा सिक्के लेने में बाध्यता, जीएसटी में फर्मों की जटिलताओं को दूर करने, ब्राण्डेड गल्ले से टैक्स फ्री करने, व्यापार आयोग के गठन एवं व्यापारियों से सम्बन्धित सरकारी समितियों में व्यापारियों के विस्थापन, अति छोटे दुकानदार एवं फेरीवालों के विस्थापन के नीति निर्धारण करने, व्यापारी पेंशन लागू करने, जीएसटी के दो स्लैब बनाये जाने, प्रमुख दैनिक वस्तुओं को पन्द्रह फीसदी के नीचे टैक्स स्लैब में लाने और मौरंग व बिजली की बढ़ी दरों का वापस लेने संबंधी मांग थी। व्यापारी संबंधी समस्याओं पर चर्चा के बाद वरिष्ठï व्यापारियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख लोग में बाल किशन लाहोटी, प्रेसीडेंट मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कामर्स अभिजीत बिसेन, राम अचल सिंह, विशाल सिंह निदेशक विजयश्री फाउण्डेशन, डा. एन.पी. श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता बाबू वर्मा, पंकज तिवारी- संस्थापक संयोजक लखनऊ जनविकास महासभा,डा. राजेश शुक्ला, शैलेश गौर, चन्द्रशेखर, सोनू वर्मा सोनिया पाहवा आदि रहे। इस मौके पर गणेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारती गुप्ता, प्रदेश महिला प्रभारी, राहुल गुप्ता जिलाध्यक्ष लखनऊ, डा. पी.सी. गुप्ता मण्डल प्रभारी, लखनऊ, सज्जन लाल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री, बदरूद्ïदीन प्रदेश महासचिव, सुनीता पाहवा, शालिनी पाण्डेय, प्रभारी लखनऊ, रेनू शाही, महिला जिलाध्यक्ष, स्नेहलता द्विवेदी, प्रिन्स खान नगर अध्यक्ष सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।