लखनऊ: सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, लखनऊ के छात्रों ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव द्वारा आयोजित मुवी मेकिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने अपने सालाना रोबोटिक महोत्सव के तहत फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता ‘रोबोट्रोनिक्स’ का आयोजन किया, जिसमें भारत के सभी प्रख्यात माइक्रोसॉफ्ट स्कूलों को आमंत्रित किया गया था।

इस रोचक प्रतियोगिता की थीम एससी-एफआई पर आधारित थी, कक्षा 9-12 तक के छात्र प्रतियोगिता में हिस्स ले सकते थे। इस प्रतियोगिता में जयपुरिया स्कूल की ओर से कक्षा 9 से अनुभव सिंह और हार्दिक राज कपूर तथा कक्षा 8 से आयूष जैन ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और टीमवर्क की ज़रूरत थी। छात्रों को आपसी तालमेल के साथ काम करना था। फिल्म शूट करने में तीन दिन लगे और एक दिन एडिट कर सभी दृश्यों को मिलाया गया और फिल्म को स्पेशल इफेक्ट दिया गया। छात्रों के साथ बातचीत तथा शॉर्ट फिल्म की रचनात्मकता के आधार पर विजेताओं का फैसला लिया गया। फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली ज़्यादातर टीमें दिल्ली से थीं।