केंद्रीय विद्यालय के सामने शराब की दुकान हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन
लखनऊ: उम्मीद संस्था ने शराब बंदी संघर्ष समिति के साथ मिलकर केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के ठीक सामने शराब की दुकान के विरुद्ध गांधीगीरी अपनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया I प्रदर्शन मे महिलाओ ने अपने आंखो पर पट्टी बांध कर हाथों मे तख्तिया ली जिसमे यह प्रदर्शित किया गया कि सरकार, प्रशासन , एल0डी0ए0,आबकारी विभाग एवं कानून ने अपने आंखो पर पट्टी बांध रखी है और महिला सुरक्षा के मुद्दे से किनारा कर लिया है I प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर यह प्रश्नचिन्ह लगता है की अगर शराब की दुकान की वजह से लड़कियो के साथ छेड़खानी होगी तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा I
उम्मीद संस्था के संस्थापक बलबीर सिंह मान एवं शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने इस प्रदर्शन की अगुवाई की I
उम्मीद संस्था एवं शराब बंदी संगर्ष समिति सरकार से तत्काल शराब की दुकान को स्कूल,धार्मिक स्थानों, हस्पतालों, आवासीय कालोनियों आदि से दूर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करवाने का निवेदन करती है जिससे सामाजिक रूप से ऐसी समस्याए उत्पन्न न हो I अतः सरकार को समाज मे महिलाओ की सुरक्षा और एक सुरक्षित वातावरण बनाने मे अपना योगदान चाहिए I प्रदर्शन मे राकेश सिंह चौहान जी, मनीष यादव जी, अरुण गुप्ता, रमेश वर्मा, रीता सिंह, नमिता श्रीवास्तव, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, मधुलिका सिंह, माधुरी शर्मा, रज़िया बेग, भारती द्विवेदी, प्रीता सक्सेना, अर्चना श्रीवास्तव, इशरत बेग,रिंकू विश्वकर्मा, विवेक प्रभाकर,रमेश वर्मा,सचिन गुप्ता, कुदरत खान,मूसा हसन, हार्मेन्द्र तिवारी, कमुरुद्दीन, शाददाफ सिद्दीकुए, नीरज श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे I