निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिये प्रेरित करेगा सोक्ट
लखनऊ। सामाजिक संस्था सोसायटी ऑफ कॅरियर टेक्नोलॉजी (सोक्ट) ने आज यहां पूर्व समाजसेवी जितेन्द्र नाथ मिश्रा की स्मृति में शिक्षा भण्डारा की शुरूआत करते हुये निर्धन परिवारों के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा सामग्री का वितरण किया। इससे पूर्व शिक्षा और रोजगार जागरूकता के लिये सोक्ट केन्द्र की शुरूआत की गयी। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि लखनऊ जनविकास महासभा के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेई ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश प्रसाद अवस्थी, प्रभात वर्मा, पंकज अवस्थी-विशेष सलाहकार, उमेश मिश्रा, राजीव मेहरोत्रा, राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, श्रीमती जूही सोनाली, राजनन्दिनी, भाग्यरत्ना, राम किशन, विनय सिंह, महेन्द्र नाथ तिवारी, सोक्ट के अध्यक्ष डा0 अगम दयाल, सोक्ट के महासचिव पंकज तिवारी सहित काफी संख्या लोग मौजूद थे।
जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर छह में सोक्ट केन्द्र के उद्घाटन के साथ ही शिक्षा भण्डारा की शुरूआत हुयी। इस मौके पर क्षेत्र के निर्धन परिवारों के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा सामग्री का वितरित की गयी। लगभग दो सौ बच्चों को प्राथमिक शिक्षा सामग्री वितरण के बाद सोक्ट के महासचिव पंकज तिवारी ने बताया कि सोक्ट आगे भी निरन्तर प्राथमिक शिक्षा सामग्रियों का वितरण विभिन्न स्थानों खासकर निर्धन परिवारों के बच्चों के बीच जाकर किया जायेगा। इसके साथ ही सोसायटी ऑफ कॅरियर टेक्नोलॉजी (सोक्ट) ने अषिक्षितों को शिक्षित बनाने और शिक्षित बच्चों के बीच कॅरियर जागरूकता व प्लेसमेंट के सहयोग के लिये निरन्तर काउन्सिलिंग भी करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश प्रसाद अवस्थी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भारत के उज्जवल भविष्य का एकमात्र आधार होगा। इस तरह के कार्यक्रम शिक्षा की अलख को जगाने का भी काम करेगा।