पीडीपी ‘बागियों’ साथ जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के भाजपा ने दिए संकेत
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में सियासी सरगर्मी बढ़ती दिख रही है, जहां महबूबा मुफ्ती से नाराज़ पीडीपी के कुछ बागी विधायकों के बीजेपी से जुड़ने की खबर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींदर गुप्ता भी इस बात की तस्दीक करते दिखे. गुप्ता ने NEWS18 से बातचीत में कहा कि 'विभिन्न दलों के 'असंतुष्ट विधायक' आने वाले दिनों में एकसाथ आ सकते हैं.
गुप्ता का यह बयान ऐसे समय आया है, जब बीजेपी महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने कुछ ही दिनों पहले सज्जाद लोन से मुलाकात की थी. 27 जून को हुई इस मुलाकात के बाद यहां सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि लोन इस मोर्चे का नेतृत्व कर सकते हैं.
इससे पहले पीडीपी नेता इमरान रज़ा अंसारी और आबिद अंसारी भी महबूबा मुफ्ती के खिलाफ खुली बगावत करते दिखे हैं. वहीं गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या बीजेपी उन बागी विधायकों के संपर्क में है, तो उनका जवाब था, 'ये लोग पार्टी नेतृत्व से नाराज़ है और एक नया मोर्चा बनाने के लिए साथ आ सकते हैं.'
बता दें कि राज्य में रविवार के बाद से पीडीपी के पांच विधायक पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत रुख अपनाते हुए महबूबा मुफ्ती पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगा चुके हैं. उनका कहना है कि महबूबा ने नेतृत्व वह खुद को 'घुटा हुआ' महसूस कर रहे हैं.