हर उम्र के बच्चे-बूढ़े और जवानों ने फुटबाल में दिखाया हुनर

लखनऊ। फुटबाल फीवर के बीच शनिवार को ला मार्टिनियर कालेज के पोलो ग्राउण्ड में केडीआर फुटबाल कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव व प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी व वरिष्ठ आएएस अफसर मुकेश मेश्राम ने पूर्व फुटबाल खिलाड़ी, फुटबाल को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं व स्कूलों को सम्मानित किया। इस मौके पर सेलीब्रेटी महिलाओं का फुटबाल मैच हुआ। फुटबाल को मनोरंजक तरीके से पेश किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएएस अफसर आलोक कुमार ने किया।

साहस स्पोर्ट्स अकादमी और जिला फुटबाल संघ (एलएमसी) की तरफ से आयोजित इस कार्निवाल में देर रात तक लोग फुटबाल में अपना हुनर दिखाते रहे। सेलीब्रेटी मुकाबले में सत्या सिंह, सुमोना, शशि सिंह, आरजे अपराजिता, निशा मिश्रा, डा. सुधा बाजपेई, निधि टण्डन, पद्मा सिंह, अनीता गंगवार समेत कई महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसमें सत्या सिंह की टीम ने जीत दर्ज की। इसके अलावा खिलाड़ियों, फुटबाल मैच, फुटबाल पटिंग और क्विज में हिस्सा लिया। फुटबाल वर्ल्ड कप पर आधारित क्विज में पार्थ, सुल्तान अली, मृत्युंजय, आदित्य, शिवा, उमर, शिवेंद्र, राजर्षि, उमर मुनव्वर आदि ने सही जवाब देकर पुरस्कार जीते।

प्रतिभागियों ने फूगो में हिस्सा लिया। इसमें खिलाड़ियों ने गोल्फ की तरह मैदान के एक कोने में एक फुट गोलाई के गड्ढे में फुटबाल पटिंग की। इस मौके बच्चों ने फुटबाल थीम पर पोस्टल और माडल भी बनाए।
इसके अलावा इण्डियन आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान एवं निधि और उनके बैण्ड ने मनोरंजक कार्यक्रम पेश किया।

इस मौके पर ला मार्टिनियर कालेज के केएन सिंह, केडीआर ग्रुप के अविनाश चंद्रा, उत्तर प्रदेश जूडो संघ के सीईओ मुनव्वर अंजार, ग्रेस इण्टर प्राइजेज के इशरत अली व अफशां अली आदि मौजूद थे।

इनका हुआ सम्मान

खिलाड़ी-

प्रेम लाल बनौधा, लक्ष्मण सिंह रावत, श्रीराम थापा,रूप चंद, अनिल यादव, मो. शकील, पीके भट्टाचार्य, जी. लाल, किशोरी लाल, बलबीर राना, डा. एस मुंशी।

स्कूल-

सिटी मांटेसरी स्कूल, ला मार्टिनियर कालेज, सेक्रेड हार्ट स्कूल, डीपीएस एल्डिको

संस्थाओं व क्लब –

सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी, डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन लखनऊ (एलएमसी), स्कूल एण्ड कालेजेज फुटबाल डेवलमेंट फाउण्डेशन, मिलानी क्लब व मानसरोवर फुटबाल क्लब।

खेल योगदान के लिए-

इशरत अली व मनोज पटेल