श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी एनसीडी के माध्यम से 5,000 करोड रुपए जुटाएगी
देश में सबसे बडी एसेट फाइनैंसिंग एनबीएफसी में से एक श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एसटीएफसी) ने पूर्व स्वामित्व वाले वाणिज्यिक वाहनों की फाइनैंसिंग पर फोकस करते हुए 5,000 करोड रुपए के 5,00,00,000 (पांच करोड) सुरक्षित रीडिमेबल गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करने का प्रस्ताव किया है। प्रत्येक डिबेंचर का अंकित मूल्य 1,000 रुपए होगा। 25 जून 2018 के ट्रेंच 1 प्रोस्पेक्टस के जरिए कंपनी प्रत्येक 1,000 रुपए के अंकित मूल्य वाले 5,00,00,000 (केवल पांच करोड़) एनसीडी सदस्यता के लिए जनता को पेशकश कर रही है, जिनका कुल योग 5,000 करोड़ रुपये होगा। बेस इश्यू प्रत्येक 1,000 रुपए के अंकित मूल्य वाले 1,00,00,000 (एक करोड़) एनसीडी का होगा, जिनका कुल योग 1,000 करोड रुपए होगा, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये की शेल्फ सीमा तक ओवर-सब्सक्रिप्शन बनाए रखने का विकल्प होगा।
यह इश्यू 27 जून, 2018 को खुलेगाा और बेस इश्यु के पूरी तरह सब्सक्राइब होने या क्लोजर और/अथवा एक्सटेंशन की स्थिति में जल्दी बंद होने के विकल्प के साथ 20 जुलाई, 2018 को बंद होगा।