लखनऊ: युवती को डंडा मारने वाला सिपाही निलंबित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही द्वारा युवती को डंडा मारे जाने की घटना को गम्भीरता से लिया है. उन्होंने घटना से सम्बन्धित दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए. सीएम के आदेश के बाद सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है. इसके अलावा मामले में जांच के लिए एएसपी लखनऊ चक्रेश मिश्र को जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें मंगलवार शाम जनेश्वर मिश्र के गेट नम्बर 2 के पास चेकिंग के दौरान एक सिपाही अंकित नागर ने बाइक से जारी रही युवती प्रगति सिंह पर लाठी चला दी. इससे उसकी नाक टूट गई और वह वही बेहोश हो गई. पता चला कि प्रगति गोमती नगर की ही रहने वाली है. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल भेज दिया गया. बाद में पीड़ित प्रगति सिंह ने गोमतीनगर थाने में सिपाही के खिलाफ कार्यवाही के लिए तहरीर दी. उधर घटना की जानकारी होने के फौरन बाद ही मुख्यमंत्री ने सिपाही को तुरंत निलंबित करने का फरमान सुना दिया. मामले में सीएम के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस में हड़कंप मच गया.
यही नहीं सीएम ने लखनऊ में एक और पुलिस की बदसलूकी मामले में संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस को निर्देश जारी किए हैं. दरअसल रविवार की रात में यहां आशियाना थाना क्षेत्र में सिविल मामले में वारंट तामील कराने गए पुलिसकर्मियों द्वारा दुव्र्यवहार की घटना हुई. इस मामले में सीएम की तरफ से लखनऊ के एसपी उत्तरी अनुराग वत्स को पूरे मामले की जांच कर दो दिन में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. यही नहीं सीएम योगी ने यूपी पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सिविल मामलों में रात में दबिश नहीं दी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस जघन्य अपराध के अभियुक्त के अलावा अन्य सामान्य अपराध के अभियुक्त/वारंट तमील के लिए रात में कार्रवाई नहीं करेगी.