नई दिल्ली: आठ दिन से उपराज्‍यपाल के घर अनशन पर बैठे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को रविवार रात को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ख़ुद केजरीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और हज़ारों कार्यकर्ता रविवार शाम दिल्ली की सड़कों पर उतरे. पीएम आवास का घेराव करने के लिए ये लोग मंडी हाउस पर जुटे और पीएम हाउस की ओर बढ़ने लगे. लेकिन पुलिस ने इन्हें संसद मार्ग से आगे नहीं बढ़ने दिया और यहीं पर मार्च ख़त्म हो गया. आम आदमी पार्टी के इस मार्च को सीपीएम का भी साथ मिला. सीपीएम कार्यकर्ताओं के साथ सीताराम येचुरी ख़ुद इस मार्च में शामिल हुए. बीजेपी के बाग़ी शत्रुघ्न सिन्हा और डीएमके नेता एम के स्टालिन ने भी इस मार्च का समर्थन किया. मार्च के दौरान दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा गया था. वहीं आईएएस अफ़सरों की हड़ताल को लेकर धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि अधिकारी काम पर आएं उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है. वो मेरे परिवार का हिस्सा हैं. वो चुनी हुई सरकार का विरोध बंद करें. इससे पहले दिल्ली आईएएस एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार के इस दावे का खंडन किया कि अधिकारी हड़ताल पर हैं और काम नहीं कर रहे. IAS एसोसिएशन ने कहा कि हम हड़ताल पर नहीं हैं. हम निष्पक्ष हैं और हमारा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.