जागरूक करने के लिये हुआ जागरूकता संदेश का विमोचन
लखनऊ। क्षेत्रीय विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति क्षेत्रीय स्तर पर लोगों को जागरुक करने के लिये जागरूकता संदेश स्मारिका का विमोचन किया गया। सामाजिक संस्था सोक्ट के सहयोग से इस स्मारिका का विमोचन समाजसेवी व एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर सामाजिक संस्था सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना, सोक्ट के अध्यक्ष डॉ अगम दयाल एवं लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी मौजूद रहे। जागरूकता संदेश स्मारिका के विमोचन के पश्चात समाजसेवी पवन सिंह ने कहा कि समाज को एकजुट कर क्षेत्रीय विकास ,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरुक करना एक सराहनीय एवं प्रशंसनीय प्रयास है और इसे हर क्षेत्र में चलाया जाना चाहिए इसके लिए सामाजिक संस्था सोक्ट को हार्दिक शुभकामनाएं हैं। सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना ने जागरूकता संदेश जैसी स्मारिका को समाज की आवश्यकता बताया सामाजिक संस्था सोक्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अगम दयाल ने स्मारिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया यह स्मारिका वर्ष में एक बार ही एक क्षेत्र में प्रकाशित की जाती है और इसका वितरण घर-घर जाकर निशुल्क किया जाता है अंत में जागरूकता संदेश स्मारिका के मुख्य मार्गदर्शक एवं लेखक समाज सेवी एवं लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि हमारी टीम का सिर्फ एक ही संकल्प है कि सामाजिक एकजुटता के साथ सामाजिक एवं क्षेत्रीय विकास और उसी क्रम में कई संस्थाओं के साथ मिलकर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी क्रम में जागरूकता संदेश स्मारिका का प्रतिवर्ष प्रकाशन एवं निशुल्क वितरण किया जाता है जिसके माध्यम से ना केवल क्षेत्रीय जन कल्याण समितियों को एक दूसरे के करीब लाने में सफलता मिली बल्कि स्थानीय निवासियों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के अवसर प्राप्त हुए ।