सैमसंग ने भारत में पेश किया गैलेक्सी S9+ का सनराइज़ गोल्ड एडिशन
नई दिल्ली: सैमसंग इंडिया ने आज अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन का नया कलर एडिशनएसनराइज़गोल्ड लॉन्च किया है।सनराइज़ गोल्ड कलर में आने वाले इस स्मार्टफोन में यूनिफाइड मोबाइल टू टीवी कन्वर्जेंस सॉल्यूशन भी उपलब्ध है जिसे स्मार्टथिंग्स एप के ज़रिये इस्तेमाल किया जा सकता है।
यूनीकसनराइज़ गोल्ड कलर मॉर्डन और वाइब्रेंट लुक के साथ आता हैए जिससे युवाओं को भीड़ में एक अलग पहचान मिलेगी। 128ळठ मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध गैलेक्सी S9+ का सनराइज़ गोल्ड एडिशन सैमसंग का पहला ऐसा डिवाइस हैजो सैटिन ग्लॉस फिनिश के साथ आता हैएजो स्मार्टफोन को ग्लो देता है और क्लासी बनाता है। मोबाइल डिवाइस को हाई फैशन और अर्बन इंटीरियर डिजाइन का स्टाइलिश टच देकरए यूज़र्स को डिवाइस के प्रति आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है।
सैमसंग ने एक टीवी कंट्रोल विजेट भी पेश किया है, जो मोबाइल और टेलीविज़न के बीच एक कन्वर्जेंस सॉल्यूशनऑफर करता है। एक बार स्मार्ट थिंग्स एप से डाउनलोड हो जाने परएजब भी यूज़र टेलीविजन के आसपास होंगे तो टीवी कंट्रोल विजेट खुद ब खुद फोन पर पॉप.अप हो जाएगा और टू.वे स्क्रीन मिररिंग और साउंड मिररिंग करने का ऑप्शन देगा।
विजेट के 'व्यू स्क्रीन' मोड के साथएउपभोक्ता 'टीवी टू डिवाइस' ऑप्शन का उपयोग कर घर के कमरों में घूमते हुए अपने टीवी एंटरटेनमेंट को अपने साथ लेकर चल सकते हैं। उपभोक्ता 'डिवाइस टू टीवी' ऑप्शन के साथ अपने टेलीविज़न पर मोबाइल स्क्रीन की मिररिंग कर अपने मोबाइल गेम का भी बड़ी स्क्रीन पर मज़ा उठा सकते हैं।
मार्च 2018 में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी S9+ मिडनाइट ब्लैक कोरल ब्लू और लाइलैक पर्पल कलर में भी उपलब्ध है। गैलेक्सी S9 और S9+हमारे दुनिया के साथ कम्यूनिकेट, शेयर और एक्सपीरियंस करने के तरीके को रीइमौजिन करता है